scorecardresearch
 

30 की उम्र से पहले शादी करना है बेवकूफी, अलाया ने बताया मां ने दी है सलाह

साल 2020 की शुरुआत में "जवानी जानेमन" से अपनी फिल्म की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अलाया ने बताया कि, उनको अपनी मां से सबक मिला है और वह उस पर अमल करती हैं. बता दें उन्होंने फिल्म 'जवानी जानेमन' से अपना डेब्यू किया था.

Advertisement
X
एक्ट्रेस अलाया
एक्ट्रेस अलाया

साल 2020 की शुरुआत में "जवानी जानेमन" से अपनी फिल्म की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अलाया  ने बताया कि उनको अपनी मां से सबक मिला है और वह उस पर अमल करती हैं. बता दें उन्होंने फिल्म 'जवानी जानेमन' से अपना डेब्यू किया था. उन्होंने बताया कि उनकी मां पूजा बेदी ने अपनी स्वतंत्रत जिंदगी के सबक उन्हें सिखाए हैं. उनकी मां ने बताया कि 30 साल की उम्र से पहले शादी कर लेना सबसे मूर्खतापूर्ण निर्णय होता है.

देखें: आजतक LIVE TV 

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पत्रकार राजीव मसंद से कहा, "जब आपकी परवरिश सिंगल पैरेंट्स के द्वारा की जाती है, तो उसका असर आप पर जरूर पड़ेगा. मेरे माता-पिता, दोनों ने इस मामले के लिए, मुझसे लगातार कहा कि आपको आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना है. जिस देश में आमतौर पर माता-पिता अपने बच्चों पर शादी के लिए दबाव डालते हैं, मेरे पेरेंट्स इसके बिल्कुल विपरीत हैं. उनका ये मनना है अगर आप 30 साल से पहले शादी कर लेते हैं तो आप अपनी लाइफ का सबसे मूर्खतापूर्ण काम कर रहे हैं. आप अपने करियर पर ध्यान दें, अपने काम पर ध्यान दें, अपने आप को बनाने पर ध्यान केंद्रित करें. मुझे ये बात बचपन से लेके अभी तक सिखाई जाती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alaya F (@alayaf)

 इससे पहले, अलाया ने अपने माता-पिता के सेपरेशन के बारे में बात की थी, और कहा कि, उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ तो याद नहीं है क्योंकि वह उस समय बहुत छोटी थी. उन्होंने पिंकविला को बताया, "मैं 5 साल की थी और मुझे वास्तव में कुछ भी याद नहीं है. लेकिन हां उसके बाद कि कुछ यादें मुझे याद है. मेरा बचपन काफी अच्छे से बीता है और उस समय मेरे माता-पिता एक अच्छे रिश्ते में थे. उन्होंने मुझे कभी महसूस नहीं कराया कि कुछ बुरा हुआ है. मुझे लगता है यह सिर्फ तलाक था और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं. 

Advertisement

बता दें अभिनेत्री अलाया ने फिल्म जवानी जानेमन से अपने करियर कि शुरुआत की थी. अब उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ एक फिल्म के लिए शूटिंग की है, और कथित तौर पर नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवाकरमणि के साथ तीन-फिल्म करने को राजी हुई हैं.

 

Advertisement
Advertisement