scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस के साइज से लेकर स्टारडम के सवाल तक... 'पठान' ने बॉलीवुड के लिए बदल दी हैं ये 5 चीजें!

शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है. दर्शकों से खचाखच भरे थिएटर्स के जो वीडियो सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर आराम से समझा जा सकता है कि फिल्म को लेकर क्या माहौल है. 'पठान' से सिर्फ शाहरुख की दमदार वापसी ही नहीं हुई, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी कुछ चीजें बदल गई हैं.

Advertisement
X
'पठान' में शाहरुख खान
'पठान' में शाहरुख खान

सिनेमा थिएटर्स में इन दिनों त्यौहार जैसा माहौल है. इसकी वजह हैं शाहरुख खान और उनकी लेटेस्ट फिल्म 'पठान'. 4 साल बाद स्क्रीन पर हीरो के रोल में शाहरुख जिस धमाके के साथ लौटे हैं उसे किसी बॉलीवुड स्टार की सबसे जोरदार वापसी कहा जा सकता है. लेकिन जिस तरह थिएटर्स में लोग शाहरुख के दीवाने हो रहे हैं, उसे देखकर लगता ही नहीं कि वो सिल्वर स्क्रीन से कहीं गए भी थे. 

'पठान' ने पहले 3 दिन में ही वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. सिर्फ इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन 3 दिन में 150 करोड़ का दमदार आंकड़ा पार कर चुका है. शाहरुख की कमबैक फिल्म ने कोरोना के बाद से जूझ रहे बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर अच्छे दिन तो दिखाए ही हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद के दौर में 'पठान' की कामयाबी ने कुछ चीजें पूरी तरह बदल दी हैं. आइए बताते हैं कैसे:

'स्टारडम' जिंदा है!
2018 की तरफ एक बार फिर से देखिए, 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद सबसे बड़ा सवाल शाहरुख के स्टारडम पर खड़ा हुआ. इसके बाद से यहां तक कह दिया गया कि शाहरुख का दौर शायद बीत चुका और 30 साल बाद अब उन्हें सपोर्टिंग रोल में आ जाने की जरूरत है. बल्कि शाहरुख ही नहीं, स्टारडम वाले पूरे फंडे पर ही सवाल उठने लगे. लॉकडाउन के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जूझ रहे बॉलीवुड को देखकर बहुत सारी बहसों में ये भी कहा गया कि सुपरस्टार्स वाला दौर अब खत्म. 

Advertisement

इसका जवाब 'पठान' का सिर्फ एक सीन दे देता है, जिसमें शाहरुख और सलमान साथ हैं. स्क्रीन पर दोनों के साथ आने की तस्वीरें और वीडियो, प्रोडक्शन हाउस के रोकते-रोकते भी सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो चुके हैं. जिन लोगों ने फिल्म नहीं भी देखी है, वो सिर्फ इस मोमेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं. यानी फिल्म में शाहरुख सिर्फ अपने किरदार के लिए ही 'जिंदा है...' डायलॉग नहीं बोल रहे, बल्कि ये उनके स्टारडम, उनके फैनडम के लिए भी है. 
  
बॉलीवुड के साथ है जनता 
लॉकडाउन के बाद तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड को बहुत तगड़ी टक्कर दी. 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले तक तो ये नैरेटिव बन चुका था कि साउथ फिल्मों से आ रही बॉक्स ऑफिस सुनामी का जवाब बॉलीवुड के पास है ही नहीं और अब साउथ सिनेमा ही जनता की पहली पसंद है. 

'पठान' ने सिर्फ पहले 3 दिन में दिखा दिया है कि सुपरस्टार और धमाकेदार स्क्रीन एक्सपीरियंस का एक अच्छा कॉम्बिनेशन सारे गणित बदल सकता है. हालत ये है कि साउथ में भी 'पठान' के डबिंग वाले वर्जन, लिमिटेड स्क्रीन्स के बावजूद अच्छी कमाई कर रहे हैं, खासकर तेलुगू भाषी बेल्ट में. सीधा मतलब ये है कि जनता धमाकेदार सिनेमा के साथ है, चाहे वो साउथ से आए या बॉलीवुड से. और लोग सिनेमा को प्यार या नफरत की नजर से नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट की नजर से देख रहे हैं. 

Advertisement

मिडल बजट फिल्मों को ओटीटी का सहारा
'पठान' की बड़ी कामयाबी से एक बात पक्की हो गयी है- जनता को थिएटर्स में बड़ी स्क्रीन पर धमाकेदार मसाला चाहिए. आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स का मिडल बजट वाला सेगमेंट अब स्क्रीन्स पर थोड़ा स्ट्रगल करेगा. ये बात उनकी ही पिछली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' से साबित हो चुकी है, जिसके रिव्यू बहुत अच्छे थे मगर कमाई बहुत कम. 

डिटेल में जाएंगे तो समझ आएगा कि मामला बजट का भी नहीं, ग्रैंड फील का है. तूफानी डायलॉगबाजी, दनदनाता एक्शन, बड़े सेट और स्वैग में भरपूर भिगोया हुआ हीरो लॉकडाउन के बाद के दौर का सिनेमाई फ्लेवर है. सटल फ्लेवर वाले रोमांटिक स्टोरीज फिलहाल आउट ऑफ फैशन होने जा रही हैं. ग्रैंड अब नया ब्रांड है. 
 
'बॉयकॉट' का बॉयकॉट
कोविड 19 का वायरस धीरे-धीरे दुनिया को बख्श देने के मूड में जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के बाद से एक वायरस हिंदी सिनेमा को बिल्कुल भी छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा था- बॉयकॉट का वायरस! लॉकडाउन के बाद से रिलीज के लिए तैयार हो रही लगभग हर बड़ी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कैम्पेन चला. आमिर खान की कमबैक फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के मामले में ये कामयाब भी होता दिखा. लॉकडाउन के बाद से सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट 'ब्रह्मास्त्र' को भी बॉयकॉट कैम्पेन से थोड़ा नुक्सान जरूर हुआ. 

Advertisement

'पठान' के वक्त भी दीपिका की बिकिनी के रंग को लेकर विवाद हुआ और फिर से बॉयकॉट कैम्पेन चलने लगा. लेकिन पहले दिन सिर्फ हिंदी वर्जन से भारत में 55 करोड़ रुपये कमा कर 'पठान' ने इस कैम्पेन को तगड़ा जवाब दिया है. 'पठान' की कमाई पर इन बॉयकॉट कॉल्स का रत्ती भर असर नजर नहीं आ रहा. उल्टा, शाहरुख के फैन्स इन बॉयकॉट अपील्स के बाद और जमकर फिल्म देखे नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म को फायदा मिला है. 
  
बॉक्स ऑफिस का बड़ा साइज 
आमिर खान की 'पीके' ने पहली बार बॉलीवुड को ये दिखाया कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी आराम से पार किया जा सकता है. आमिर की ही 2016 में आई फिल्म 'दंगल' 387 करोड़ कमा कर, आज तक बॉलीवुड की टॉप कमाऊ फिल्म है. जबकि इस बीच 'KGF चैप्टर 2' और 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन 400 करोड़ और 500 करोड़ से आगे जा चुके हैं. 

'पठान' 3 दिन में 150 करोड़ के पार जा चुकी है और 5 दिन के वीकेंड में इसका कलेक्शन 225 करोड़ तक पहुंचने का प्रोजेक्शन है. एक्सपर्ट्स को 'पठान' से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने की पूरी उम्मीद है. सोमवार को फिल्म की कमाई तय कर देगी कि ऐसा होने का चांस कितना है. लॉकडाउन के बाद संघर्ष कर रही इंडस्ट्री के लिए इस समय बॉक्स ऑफिस पर नया पड़ाव पार कर लेना बहुत बड़ा बूस्ट लाएगा. 

Advertisement

इस साल अकेले शाहरुख ही 3 फिल्में लेकर आ रहे हैं. 'पठान' के बाद उनकी 'जवान' और 'डंकी' भी रिलीज होंगी. सलमान खान 'पठान' के कैमियो के बाद 'भाई जान' और 'टाइगर 3' जैसी बड़ी फिल्में ला रहे हैं. इन दोनों के साथ 90s से ही स्टारडम का झंडा बुलंद किए चल रहे अजय देवगन भी 'भोला' और 'मैदान' के साथ दिखेंगे. जबकि अक्षय के पास भी 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी बड़ी एक्शन फिल्म है.

इन फिल्मों को शाहरुख की बड़ी कामयाबी के साथ रखकर देखने पर समझ आता है कि 'पठान' के घर बॉलीवुड में इस साल बड़ी पार्टी होगी और 90s के स्टार्स इसके लिए पटाखे लेकर तैयार हैं.

 

Advertisement
Advertisement