scorecardresearch
 

Pathaan Box Office Day 3 Prediction: 3 दिन में 200 करोड़ पार करेगी पठान? तीसरे दिन भी टूटेगा बाहुबली, KGF 2 का रिकॉर्ड

'रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 127 करोड़ रुपये पहुंच गया है. लेकिन इस फिल्म के सामने नॉन हॉलिडे पर बड़ी कमाई करने का चैलेंज है. तीसरे दिन अगर 'पठान' ने 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ तो इसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

Advertisement
X
फिल्म पठान के एक सीन में शाहरुख खान
फिल्म पठान के एक सीन में शाहरुख खान

Pathaan Box Office Day 3 Prediction: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' का जलवा थिएटरों मे देखते ही बन रहा है. इस फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. इस बीच उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स को धराशाही करती 'पठान' अपने तीसरे दिन 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकती है.

क्या 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी पठान?

'पठान' ने अपने पहले दिन 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया था. इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 106 करोड़ रुपये रही. अब रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ इसका टोटल कलेक्शन 127 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरे दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने 235 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन ऐसा मुमकिन होने के पीछे फैंस के प्यार के साथ-साथ 26 जनवरी के दिन छुट्टी होना भी है.

सामने है ये बड़ी मुश्किल

अब तीसरे दिन 'पठान' के लिए कमाई करना मुश्किल होने वाला है. शुक्रवार, 27 जनवरी को कोई हॉलिडे नहीं है. इसके चलते पठान की कमाई धीमी पड़ सकती है. रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' (46.71), प्रभास की 'बाहुबली 2' (46.5), यश की 'केजीएफ 2' (42.9) और सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' (45.53) ने बॉक्स ऑफिस पर 42 से 46 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन अपनी रिलीज के तीसरे दिन किया था.

Advertisement

हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि इन सभी फिल्मों की रिलीज का तीसरा दिन हॉलिडे था. जबकि 'पठान' के सामने एक नॉन हॉलिडे खड़ा है. अगर 'पठान' इस दिन 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी कर लेती है तो एक नया रिकॉर्ड फिल्म और शाहरुख खान के नाम दर्ज हो जाएगा.

कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों में आई बहार

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने कोविड-19 पैनडेमिक के बाद बॉलीवुड के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन थिएटरों में जान डाली है. बॉलीवुड में लंबे समय से सूखा पड़ा था, जिसके चलते ज्यादातर फिल्में पर्दे पर लगते ही पिट गईं, लेकिन 'पठान' ने सिल्वर स्क्रीन पर आकर मानों बुरे दिन खत्म कर दिए हों. कश्मीर में भी 32 सालों के बाद सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड 'पठान' के कारण लगे हैं.

यशराज फिल्म्स ने अपने प्रोडक्शन बैनर तले 'पठान' को बनाया है. सिद्धार्थ आनंद इसके डायरेक्टर हैं. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा जैसे स्टार्स के साथ शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आए. सलमान खान ने 'पठान' में कैमियो किया है.


Advertisement
Advertisement