scorecardresearch
 

'पठान' रिलीज के बाद कैसा है शाहरुख खान का हाल? लगातार बज रहा है फोन

पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म से शाहरुख खान ने 4 साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने पिछले कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. पठान की सक्सेस के बाद किंग खान का फोन लगातार रिंग हो रहा है. जल्द ही शाहरुख एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

'पठान'... 'पठान'... 'पठान'... इन दिनों हर जगह बस शाहरुख खान की फिल्म की चर्चा हो रही है. 'पठान' ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़े डाले हैं. फिल्म रिलीज से पहले किंग खान ने खुद को मीडिया से दूर रखा. वहीं 'पठान' की सक्सेस के बाद हर किसी को उनके रिएक्शन का इंतजार है. चलिए इसी बात पर आपको अंदर की बात बता देते हैं. जानते हैं कि 'पठान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान का क्या हाल है. 

लगातार बज रहा है फोन
'पठान' रिलीज के बाद मन्नत में इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई. वहीं अब इंडियाटुडे.इन संग सूत्रों ने शाहरुख खान को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं. सूत्रों का कहना है, शाहरुख खान का फोन लगातार रिंग हो रहा है. बधाई मैसेज और कॉल्स की झड़ी सी लगई है. वहीं एक फैमिली मेंबर ने कहा कि इस वक्त शाहरुख खान के पास कहने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. टीम को उम्मीद थी फिल्म की शुरुआत बड़ी होगी. पर किसी ने नहीं सोचा था कि 'पठान' इतनी जल्दी सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. 

सच साबित हुआ आर्यन का रिव्यू 
सूत्रों का कहना है, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का सबसे पहला रिव्यू उनके बेटे आर्यन खान ने किया था. 'पठान' देखने के बाद आर्यन ने कहा था कि ये एक बड़ी हिट होने वाली है. वहीं अब 'पठान' की सक्सेस ने बता दिया कि आर्यन ने अपने डैडी की फिल्म का परफेक्ट रिव्यू किया था. 

Advertisement

पठान के बाद क्या है प्लान?
ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान जल्द ही मीडिया में आकर अपने दिल की बात कहने की प्लानिंग कर रहे हैं. 'पठान' को मिल रहे प्यार की वजह से वो अपने हर एक फैन के शुक्रगुजार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुपरस्टार फिल्म की सक्सेस पर बात कर सकते हैं. दो दिनों में 'पठान' ने 120 करोड़ की कमाई कर डाली है. जिस वजह से आदित्य चोपड़ा की खुशी सातवें आसमान पर है. 

'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म से शाहरुख खान ने 4 साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

रिपोर्ट- निराली कनबर

 

Advertisement
Advertisement