scorecardresearch
 

Squid Game के डलगोना चैलेंज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शहनाज-सोनू सूद ने भी फैंस को किया कंफ्यूज

वही गेम लोकेशन, वही कंटेस्टेंट्स, हाथ में हथ‍ियार पकड़े रेड सूट में कवर्ड गार्ड्स और इन सबके बीच कैंडी को पिघलाने की कोश‍िश करते नवाजुद्दीन. इस सीन में नवाजुद्दीन के अलावा एक और बदलाव भी है, वो है एक्टर का हिंदी बोलना.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Squid Game में दिखे नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी
  • शहनाज-सोनू सूद ने भी किया पोस्ट
  • फैंस हुए टोटल कन्फ्यूज

शहनाज ग‍िल को लूस‍िफर पोस्टर में देख अभी फैंस की एक्साइटमेंट खत्म नहीं हुई थी क‍ि एक और सरप्राइज सामने आ गया है. यह सरप्राइज है एक्टर नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी को स्क्व‍िड गेम में देखना. नवाजुद्दीन ने वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे सीरीज के फेमस डलगोना चैलेंज सीन में नजर आ रहे हैं. 

स्क्व‍िड गेम के डलगोना चैलेंज में नवाजुद्दीन 
 
वही गेम लोकेशन, वही कंटेस्टेंट्स, हाथ में हथ‍ियार पकड़े रेड सूट में कवर्ड गार्ड्स और इन सबके बीच कैंडी को पिघलाने की कोश‍िश करते नवाजुद्दीन. इस सीन में नवाजुद्दीन के अलावा एक और बदलाव भी है, वो है एक्टर का हिंदी बोलना. स्टार शेप कैंडी को चाटते हुए जब नवाजुद्दीन थक जाते हैं तो वे गार्ड से कहते हैं 'कोई और फ्लेवर मिलेगा क्या? केसर पिस्ता, काला खट्टा, anything?'

नवाजुद्दीन ने वीड‍ियो को शेयर कर लिखा 'मेरे साथ गेम क्यों खेलते रहते हैं ये @netflix_in वाले...चाहते क्या हैं???' #NetflixIndiaPalyback2021 #Playback2021. 

हॉलीवुड सीरीज Lucifer में Shehnaaz Gill की एंट्री! पोस्टर देख कन्फ्यूज हुए फैंस

शहनाज ग‍िल-सोनू सूद भी इस गेम में शामिल 

नवाजुद्दीन से पहले शहनाज गिल ने भी हॉलीवुड के पॉपुलर सीरीज Lucifer का पोस्टर शेयर किया था. इसमें वे सीरीज के लीड एक्टर टॉम एल‍िस के साथ नजर आई थीं. उन्होंने लिखा था 'असली ब‍िग बॉस तो यहां है.' सोनू सूद को भी स्ट्रेंजर थ‍िंग्स के एक वीड‍ियो में देखा जा सकता है. 

Advertisement

बॉडीशेम होने से पर्पल लिपस्टिक लगाने तक, जब विवादों में आईं Aishwarya Rai Bachchan

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सेलेब्स के इन पोस्ट्स ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है. हालांक‍ि सेलेब्स के पोस्ट्स और उनके कैप्शन से अंदाजा लगा सकते हैं कि नेटफ्ल‍िक्स जल्द ही 2021 के हिट शोज को ट्व‍िस्ट कर पेश करने वाला है. खैर लोगों का तुक्का लगाना तो चलता रहेगा. असली खेल आख‍िर है क्या, ये तो समय आने पर ही पता चलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement