इन दिनों हर जगह फिल्म 'सैयारा' की चर्चा हो रही है. एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. कई बड़े फिल्मी सितारों ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. इस बीच फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का भी इस पर रिएक्शन आया था. जिसमें उन्होंने मोहित सूरी से 'सैयारा 2' बनाने की बात कही है.
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें फिल्म 'सैयारा' बहुत पसंद आई है और वह इसका अगला पार्ट 2 देखना चाहेंगे. अब इंडिया टुडे/आजतक के साथ हाल ही में हुई बातचीत में मोहित सूरी ने इस पर रिएक्शन दिया है.
मोहित सूरी ने 'सैयारा 2' पर क्या कहा?
फिल्म सैयारा के पार्ट 2 की संभावना पर सिद्धार्थ आनंद के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए मोहित सूरी ने हंसते हुए कहा, 'यह उनके अंदर का प्रोड्यूसर है. मेरा मतलब है, मेरे लिए यह अपने आप में एक फिल्म की एनडिंग थी. मैं इन चीजों की योजना नहीं बनाता. इस फिल्म को कभी उस तरह से नहीं देखा गया. अगर आपको इसे एक व्यावसायिक मॉड्यूल के रूप में देखना होता, तो मुझे लगता है कि हम पहले दिन ही असफल हो गए, है ना?'
डायरेक्टर मोहित सूरी ने आगे कहा, 'यह कोई प्रोजेक्ट नहीं था. क्योंकि हमने बड़े एक्टर्स को कास्ट नहीं किया था. हमारे पास एक बजट था. हम ऐसे समय में आए थे जब लोगों को विश्वास ही नहीं था कि इस तरह का स्टाइल मौजूद है. इसलिए अगर आपने कभी ट्रेड मैगजीन या ट्रेड पंडितों या बिजनेस ट्रेंड्स पर ध्यान दिया हो, जो सीक्वल और फ्रैंचाइजी के बारे में बात करते हैं, तो इस फिल्म का कभी जिक्र तक नहीं हुआ.
सीक्वल के बारे में सोच रहे मोहित?
मोहित सूरी ने कहा, 'इसके साथ ऐसा कोई लेबल भी नहीं था जो इसके मेकर्स से कहता. हम इस तरह के दिखावे पर निर्भर भी नहीं थे. हमने ऐसा नहीं किया. इसलिए मुझे लगता है कि एक फिल्म बनाने का सबसे स्वाभाविक तरीका था. इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम फ्रैंचाइज़ी और सीक्वल जैसी चीजों के बारे में सोच भी रहे थे.