scorecardresearch
 
Advertisement

मोहित सूरी

मोहित सूरी

मोहित सूरी

मोहित सूरी (Mohit Suri) एक फिल्म निर्देशक हैं. बॉलीवुड में जब-जब इमोशनल कहानियों, दिल छू लेने वाले रोमांस और यादगार म्यूज़िक की बात होती है, तब मोहित सूरी का नाम जरूर सामने आता है. उन्होंने न केवल एक निर्देशक के रूप में खुद को साबित किया है, बल्कि अपने यूनिक स्टोरीटेलिंग और साउंडट्रैक की पसंद से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.

मोहित सूरी ने फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. वह फिल्म निर्माता महेश भट्ट के बेहद करीब रहे हैं और विशेष फिल्म्स के साथ कई यादगार फिल्में बनाई हैं. 2005 में उन्होंने फिल्म 'जहर' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म ने उन्हें तुरंत एक नए रोमांटिक-थ्रिलर जॉनर का चेहरा बना दिया.

मोहित सूरी की कई फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं, जिनमें आशिकी 2 (2013), एक विलेन (2014), मर्डर 2, वो लम्हे, कलयुग, हामारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मे शामिल है. 2025 में फिल्म Saiyaara की सफलता के बीच, मोहित सूरी ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बिलबोर्ड पर अभिनेत्री व मॉडल उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) को देखकर मजाक में कहा था कि वे उनसे शादी करेंगे, और यह 21 साल बाद सच हुआ, जिसे वे भाग्य व मैनिफेस्टेशन मानते हैं.

अभिनेत्री उदिता गोस्वामी मोहित सूरी की फिल्म जहर (2005) में अभिनय किया था. दोनों ने शादी की और उनके दो बच्चे हैं.

हालांकि वे ज्यादा अवार्ड्स की होड़ में नहीं रहे, लेकिन दर्शकों का प्यार और उनकी फिल्मों की पॉपुलैरिटी ही उनकी सबसे बड़ी सफलता है. मोहित सूरी आज उन गिने-चुने निर्देशकों में से हैं, जो कंटेंट और कमर्शियल सिनेमा के बीच संतुलन बनाए रखते हैं.

मोहित सूरी का जन्म मुंबई में 11 अप्रैल 1981 को हुआ, वह महेश भट्ट की बहन हीना सूरी के बेटे हैं और भट्ट परिवार से आते हैं.

उनकी बहन स्माइली (Smilie) सूरी भी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्म कलयुग (2005) में भूमिका निभाई थी.

 

और पढ़ें

मोहित सूरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement