अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरे सीजन देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मिर्जापुर ने नए सीजन में क्या धमाका होने वाला है, ये हर फैन जानना चाहता है. मिर्जापुर का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाने वाला है, लेकिन उससे पहले इसके टीजर वीडियो रिलीज किए जा रहे हैं, जिसने सीरीज का भौकाल टाइट कर दिया है. इस नए वीडियो को देखने के बाद ये लग रहा है कि अब मिर्जापुर के कालीन भैया और उनके बेटे मुन्ना भैया को कड़ी टक्कर एक बार फिर मिलने वाली है.
मिर्जापुर 2 से अली फजल के किरदार गुड्डू भैया का टीजर सामने आया है. गुडू भैया अपनी खराब टांग के साथ वापस आ गए हैं कालीन भैया से सीधी टक्कर लेने. तेअज्र में गुड्डू कहते हैं, 'हमारा एक ही उद्देश है जान से मारेंगे. क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे.' ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे बता दें कि गुड्डू भैया की लड़ाई में उनके साथ गोलू भी शामिल होने वाली है.
मालूम हो इससे पहले पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु का एक टीजर सामने आया था. उस टीजर वीडियो में कालीन भैया और मुन्ना भैया के बीच में मिर्जापुर की गद्दी और वहां के नियमों को लेकर बात हो रही थी. टीजर में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि हम पहले भी तुम्हारे मालिक थे और आज भी हैं. गद्दी पर चाहे हम बैठें या मुन्ना. नियम सेम होंगे. इसके बाद मुन्ना की आवाज आती है और वो कहते हैं- हम एक और नियम ऐड कर रहे हैं, गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है.
मिर्जापुर 2 का ट्रेलर 6 अक्टूबर को रिलीज होगा. इससे पहले मिर्जापुर 2 का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिस पर गुड्डू भैया यानी अली फजल और गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी शर्मा को दिखाया गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे सीजन की कहानी का मुख्य हिस्सा गुड्डू के बदले पर आधारित होने वाला है.
बता दें कि मिर्जापुर 2 गैंगस्टर ड्रामा मिर्जापुर का सीक्वल है, जो 2018 के नवंबर में रिलीज किया गया था. इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. सीरीज का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जो पुनीत कृष्णा द्वारा रचित है और गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित है. मिर्जापुर 2 की चर्चा पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा हुई हैं. अली फजल, पंकज त्रिपाठी संग अन्य एक्टर्स इसमें नजर आने वाले हैं.