
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान 9 नवंबर को अपना 19वां बर्थडे विदेश में सेलिब्रेट कर रहे हैं. अरहान के लिए ये बर्थडे पहला ऐसा मौका होगा जिसे वे अपनी फैमिली के बिना सेलिब्रेट कर रहे हैं. पेरेंट्स मलाइका और अरबाज के तलाक के बाद भी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन पर तीनों इकट्ठे होकर अरहान का जन्मदिन मनाते थे. इस खास मौके पर आइए बताएं, जब मलाइका और अरबाज ने तलाक लिया था तब अरहान का रिएक्शन कैसा था.
मलाइका अरोड़ा और उनके एक्स-हसबेंड अरबाज खान, बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक थे. 18 साल के लंबे रिलेशन के बाद जब उन्होंने तलाक का ऐलान किया तब सभी चौंक गए थे. उनके इस शॉकिंग अनाउंसमेंट पर फैमिली का क्या रिएक्शन था, इसपर मलाइका ने करीना कपूर के चैट शो में खुलकर बात की थी.
जेल से निकलने के बाद पहली बार Shilpa Shetty संग दिखे Raj Kundra, मंदिर में टेका मत्था
ऐसा था अरहान का रिएक्शन
मलाइका ने कहा- 'अरहान ने मेरे और अरबाज के तलाक को स्वीकार कर लिया है. मैं अपने बच्चे को एक अच्छे माहौल में देखना चाहती हूं. मेरे और अरबाज के तलाक के कुछ महीनों बाद अरहान मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा कि आपको खुश देखकर अच्छा लगता है.'
पेरेंट्स के डिवोर्स पर अरहान का यह रिएक्शन मलाइका के लिए राहत की बात थी. अरबाज से अलग होकर वे खुशी थीं, पर बेटे अरहान को उन्होंने अपने पिता अरबाज से मिलने से कभी नहीं रोका. आज भी अरहान अपने पिता से मिलते रहते हैं.

सड़क किनारे संतरे बेचने वाले को मिला पद्मश्री Harekala Hajabba, इम्प्रेस अनुष्का शर्मा ने की तारीफ
मलाइका-अरबाज ने बेटे को किया विश
अरहान कुछ समय पहले हायर स्टडिज के लिए विदेश गए हैं. इस कारण, अरहान के बर्थडे पर उनकी मां मलाइका अपने बेटे को मिस कर रही हैं. मलाइका ने अरहान को बर्थडे विश करते हुए उसे मिस करने की बात जाहिर की है. अरबाज ने भी बेटे के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुराने दिनों की यादें ताजा की है.