मलाइका अरोड़ा अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और ग्लैमरस लुक से छाईं रहती हैं. मलाइका भले ही 48 साल की हों लेकिन उनकी फिटनेस किसी से कम नहीं है, खूबसूरती के मामले में उन्हें टक्कर देना आसान काम नहीं हैं. अकसर ही अपनी बोल्ड और किलर तस्वीरों से फैन्स पैपराजी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी समंदर में स्विम करती तस्वीरों को शेयर कर फिर से फैन्स का दिल धड़का दिया है.
'बीच बेबी' मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने अपनी टोन्ड बॉडी को एक बार फिर फ्लॉन्ट किया है. मलाइका ने बिकिनी में बीच समंदर गोते खाती तस्वीरों के शेयर किया. इन फोटोज़ को अर्जुन कपूर, मशहूर बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और कियारा ने लाइक किया है. इन तस्वीरों के शेयर करने के एक घंटे के अंदर ही पोस्ट पर 70 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए. जाहिर है कि फैन्स को मलाइका की ये बेबाक तस्वीरें कितनी पसंद आई हैं. उनके चाहने वालों ने बिना देरी किए कमेंट करने शुरु कर दिए. किसी नें हार्ट इमोजी भेजी, तो किसी तारीफों के पुल बांधे. फोटोज़ में मलाइका को मस्ती करते साफ स्पॉट किया जा सकता है. एक तस्वीर में मलाइका को तैरते हुए देखा जा सकता है तो दूसरी में मलाह ने दिल सिंबल बना कर पोज दिया है. मलाइका ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मैं बीच बेबी हूं'.
Zindagi Gulzar Hai: वापस आ रहा है वो शो, जिसने पाकिस्तान के फवाद खान को बनाया था बॉलीवुड का हीरो
अर्जुन कपूर से शादी की चर्चा
आलिया भट्ट-रनबीर कपूर और कटरीना कैफ-विकी कौशल की शादी के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबरें हैं कि मलाइका और अर्जुन इस साल के आखिर तक शादी कर लेंगे. बता दें कि दोनों करीब 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.