साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बॉलीवुड में भी छा जाने के लिए तैयार हैं. विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर (Liger) से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं. अब 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म की प्रोड्यूसर ने विजय का एक बढ़िया पोस्टर शेयर किया है.
लिगर के पोस्टर में विजय
इस पोस्टर में बॉक्सर बने विजय देवरकोंडा ने भारत का झंडा ओढ़ा हुआ है. पोस्टर में वह शर्टलेस खड़े हैं और पोज कर रहे हैं. फोटो में लिखा है, 'स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो. 25 अगस्त को लाइगर दुनियाभर में रिलीज हो रही है.' प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने कैप्शन में लिखा, 'याद रखिए कि हम भारतीय हैं और हम फाइटर्स हैं. हमारी ओर से सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. लाइगर को आने में बस 10 दिन बचे हैं.'
फिल्म लाइगर एक बॉक्सर की कहानी है, जो हकलाता है. भले ही वो ढंग से बोल ना पाए लेकिन उसका बॉक्सिंग टैलेंट उसकी आवाज है. फिल्म में बॉक्सर का किरदार विजय देवरकोंडा निभा रहे हैं. उनके साथ ही फिल्म में मशहूर बॉक्सर माइक टायसन भी एक महत्वपूर्ण रोल में हैं.
सामने आया था फर्स्ट रिव्यू
कुछ समय पहले ही 'लाइगर' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का उत्साह काफी बढ़ा. इसके बाद रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सेंसर बोर्ड के मेंबर्स फिल्म देख चुके हैं और उन्हें ये बहुत पसंद आ रही है. बताया गया था कि मेंबर्स को विजय का काम बेहतरीन लगा है. साथ ही फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है. एक्शन और इमोशंस से भरी इस फिल्म को काफी अच्छा बताया गया था.
फिल्म 'लाइगर' को डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने बनाया है. इसका प्रोडक्शन करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन, माइक टायसन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे जैसे स्टार्स हैं. ये पैन इंडिया फिल्म 25 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होने वाली हैं.