scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर टिकी, 6 दिन में हुई इतनी कमाई, क्या बन पाएगी हिट?

मंगलवार के दिन फिल्म को सस्ते टिकट ऑफर का साथ मिला, जिससे पांचवे दिन फिल्म की कमाई, सोमवार से बेहतर हुई. डर ये था कि ऑफर वाले दिन के अगले दिन यानी बुधवार को 'केसरी 2' की कमाई कहीं ज्यादा ना गिरे. आंकड़े बता रहे हैं कि बुधवार को फिल्म ने एक बार फिर से दमदार कमाई की.

Advertisement
X
'केसरी 2' ने संडे को लिया बड़ा जंप
'केसरी 2' ने संडे को लिया बड़ा जंप

'केसरी चैप्टर 2' को जनता से मिल रहा पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ लगातार जनता को थिएटर्स में खींच रहा है. पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म को हफ्ते के बीच में भी ठीकठाक दर्शक मिल रहे हैं. इससे फिल्म की कमाई एक स्टेबल तरीके से आगे बढ़ रही है. 

बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को थोड़ी बड़ी गिरावट देखने के बाद मंगलवार के दिन फिल्म को सस्ते टिकट ऑफर का साथ मिला, जिससे पांचवे दिन फिल्म की कमाई, सोमवार से बेहतर हुई. डर ये था कि ऑफर वाले दिन के अगले दिन यानी बुधवार को 'केसरी 2' की कमाई कहीं ज्यादा ना गिरे. आंकड़े बता रहे हैं कि इस डर को पार करते हुए अक्षय की फिल्म ने एक बार फिर से दमदार कमाई की. 

छठे दिन 'केसरी 2' की कमाई 
सस्ते टिकट ऑफर के दम पर अक्षय की फिल्म ने सोमवार के 4.5 करोड़ के मुकाबले, मंगलवार को 5 करोड़ का कलेक्शन किया. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि बुधवार को कोई स्पेशल ऑफर ना होने के बावजूद 'केसरी 2' ने जो कलेक्शन किया है वो सोमवार के मुकाबले बहुत कम नहीं है. 

Advertisement

सैकनिल्क के अनुसार 'केसरी 2' ने बुधवार को 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई में कोई भारी गिरावट नहीं आ रही है जो मेकर्स को परेशान करे. अब 6 दिन में 'केसरी 2' का टोटल नेट कलेक्शन 42 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा हो गया है. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है कि 'केसरी 2' 7 दिन में 45 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर लेगी, जो ठीकठाक कलेक्शन होगा. 

ठीकठाक कमाई के बावजूद हिट कहलाने से बहुत दूर 'केसरी 2'  
'केसरी 2' के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि 1 मई को अजय देवगन की 'रेड 2' रिलीज होने तक 'केसरी 2' का कलेक्शन 70 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा. 

फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में ओटीटी और बाकी डील्स के साथ ये कलेक्शन 'केसरी 2' के मेकर्स के लिए फायदेमंद जरूर साबित हो सकता है. लेकिन बॉक्स ऑफिस की कमाई से फिल्म का बजट भी रिकवर ना कर पाना, थिएट्रिकल बिजनेस के लिए एक अच्छा संकेत नहीं है. 

जिस हिसाब से 'केसरी 2' की कमाई आगे बढ़ रही है उससे ये तय नजर आ रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर हिट तो नहीं ही बन पाएगी. ऐसे में सबसे बड़ा नुक्सान अक्षय की इमेज को होगा क्योंकि उनके खाते में ऐसी फिल्मों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी भीड़ नहीं जुटा पा रहीं कि फिल्म की पूरी रिकवरी वहीं से हो सके. जबकि 90s के बाकी स्टार्स के साथ अक्षय एक समय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बड़ी कमाई की गारंटी और थिएटर्स के बिजनेस के लिए वो बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement