scorecardresearch
 

शादी में 'बेस्ट मैन' बनेंगे Katrina के इकलौते भाई Sebastien, बहन से है गहरी बॉन्डिंग

कटरीना की शादी में उनके भाई Sebastien Laurent Michel बेस्ट मैन बनने वाले हैं. वे बहन की शादी में क्र‍िश्च‍ियन परंपरा के अनुसार टोस्ट रेज करेंगे और स्पेशल स्पीच देंगे. गौरतलब है कि Sebastien, कटरीना और उनकी बहनों के इकलौते भाई हैं.

Advertisement
X
व‍िक्की-कटरीना, भाई Sebastien
व‍िक्की-कटरीना, भाई Sebastien
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना की शादी में बेस्ट मैन बनेंगे भाई
  • बहनों के इकलौते भाई हैं Sebastien

कटरीना कैफ का पर‍िवार एक्ट्रेस की शादी के लिए जयपुर पहुंच गया है. कटरीना की मां, उनकी बहनें और भाई, सभी को सोमवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. कटरीना और व‍िक्की की शादी को लेकर अब तक कई अपडेट्स आ चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और व‍िक्की दो तरह से शादी करेंगे, पहला हिंदू और दूसरा क्र‍िश्च‍ियन रीति-र‍िवाज से. हिंदू शादी में तो मां-बाप बेटी का कन्यादान करते हैं, पर क्र‍िश्च‍ियन वेड‍िंग में 'बेस्ट मैन' अहम रोल निभाता है. 

कौन है कटरीना के भाई Sebastien?  

कटरीना की शादी में उनके भाई Sebastien Laurent Michel बेस्ट मैन बनने वाले हैं. वे बहन की शादी में क्र‍िश्च‍ियन परंपरा के अनुसार टोस्ट रेज करेंगे और स्पेशल स्पीच देंगे. गौरतलब है कि Sebastien, कटरीना और उनकी बहनों के इकलौते भाई हैं. दोनों भाई-बहन एक-दूसरे से दूर रहते हैं पर उनकी बॉन्ड‍िंंग बहुत गहरी है. Sebastien पहले भी मुंबई में अपनी बहन कटरीना के साथ नजर आ चुके हैं. वे फर्नीचर डिजाइन‍िंग में माह‍िर हैं. उनकी क्रिएट‍िव‍िटी पर उनका अपना एक ब्लॉग भी है. Sebastien को घूमने का भी काफी शौक है. वे एडवेंचर के शौकीन और प्रोफेशनल Skier भी हैं. 

आठ भाई-बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

ऐसा है प्री-वेड‍िंग शेड्यूल 

कटरीना-व‍िक्की की शादी से पहले प्री-वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज भी बेहद ग्रैंड होने वाली हैं. 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को कटरीना की मेहंदी सेरेमनी होगी. 9 दिसंबर को शादी और फिर 10 दिसंबर को कपल अपना वेड‍िंग रिसेप्शन देंगे. अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी में करण जौहर, आल‍िया भट्ट, रोह‍ित शेट्टी, वरुण धवन, नताशा दलाल, शशांक खैतान समेत इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल होने वाले हैं. 

Advertisement

कोई जूलरी डिजाइनर तो कोई स्कॉलर, जानें क्या करते हैं Katrina Kaif के भाई-बहन

शादी की तैयार‍ियों को लेकर वेड‍िंग प्लानर्स ने पूरा इंतजाम कर लिया है. गेस्ट के नाम बदलकर उन्हें सीक्रेट कोड दिए गए हैं. इस सीक्रेट कोड की जानकारी सिवाय वेड‍िंग प्लानर स्टाफ और गेस्ट के अलावा किसी को नहीं है. शादी का मंडप भी बेहद खास होने वाला है. खबर है कि कटरीना और व‍िक्की के मंडप को शीशे से तैयार किया गया है. वहीं प्राइवेसी के लिए शादी में फोन बैन किए गए हैं. यहां तक क‍ि अगर कोई ड्रोन उड़ता दिखे तो उसे शूट करने के आदेश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement