scorecardresearch
 

डिलीवरी से पहले 'ड्रीम होम' की तैयारी में करीना कपूर, शेयर की फोटो

करीना अपनी पसंदीदा डिजाइनर के साथ कमरे में खड़ी होकर उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन देती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- ''दोबारा अपनी फेवरेट डिजाइनर के साथ...ड्रीम होम''. उनके इस कमरे में किताबों से भरे कपबर्ड्स भी हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाली हैं. डिलीवरी से पहले लगता है करीना अपने होने वाले बच्चे के कमरे की प्रॉपर डिजाइनिंग करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कमरे की डिजाइनिंग करते हुए एक झलक पेश की है जिसमें उन्होंने इसे अपना ड्रीम होम बताया है.

करीना डिसाइन करवा रहीं ड्रीम होम

करीना अपनी पसंदीदा डिजाइनर के साथ कमरे में खड़ी होकर उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन देती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- ''दोबारा अपनी फेवरेट डिजाइनर के साथ...ड्रीम होम''. उनके इस कमरे में किताबों से भरे कपबर्ड्स भी हैं. पिछले साल करीना कपूर और सैफ अली खान ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी. इस खुशखबरी के ऐलान के कुछ समय बाद सैफ के बर्थडे पर करीना का बेबी बंप फ्लॉन्ट करते वीड‍ियो सामने आया था. 

करीना कपूर इंस्टा स्टोरी

देखें: आजतक LIVE TV

क्या होगा करीना के आने वाले बच्चे का नाम 

पिछले दिनों करीना ने अपने आने वाले बच्चे के नाम को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि पिछली बार तैमूर के नाम को लेकर काफी बवाल हुआ था. इस बार वे इस बात का ध्यान रखेंगे और नाम का फैसला बाद में करेंगे. उनके आने वाले बच्चे का नाम फैंस के लिए सरप्राइज होगा. 

Advertisement

धर्मशाला में फैम‍िली संग ब‍िताया क्वाल‍िटी टाइम 

कुछ समय पहले करीना, सैफ और तैमूर के साथ धर्मशाला गई थीं. यहां सैफी की फिल्म भूत पुलिस की शूट‍िंग थी, जब करीना भी उनके साथ मौजूद रहीं. धर्मशाला में करीना ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उन्होंने तैमूर और मलाइका अरोड़ा संग शानदार फोटोज शेयर की थी.

   

Advertisement
Advertisement