scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस है प्रोफेशनल पायलट, Formula-E रेस का भी रह चुकी हैं हिस्सा

गुल पनाग
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्हें फिल्मों के अलावा बाइक चलाने और एरोप्लेन उड़ाने का भी शौक है. अभ‍िनय के क्षेत्र में अपनी अदाकारी का दमखम दिखाने वालीं गुल पनाग पूर्व मिस इंड‍िया भी रह चुकी हैं. गुल पनाग 3 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए गुल के जन्मदिन पर जानें एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 
 

गुल पनाग
  • 2/9

गुल पनाग का जन्म चंडीगढ़ में 3 जनवरी 1979 को हुआ था. वे एक आर्मी बैकग्राउंड फैमिली से हैं, जो कि फिल्मी कर‍ियर से परे गुल की जिंदगी के बाकी हिस्सों में नजर आता है. उन्हें स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है. 

गुल पनाग
  • 3/9

फिल्मों में आने से पहले गुल पनाग ब्यूटी पेजेंट में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया का ख‍िताब जीता था. वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं. 
 

Advertisement
गुल पनाग
  • 4/9

गुल पनाग एक सर्ट‍िफाइड पायलट हैं. खुद एक्ट्रेस ने कई बार पायलट की ड्रेस में और प्लेन के अंदर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें गुल पनाग को कमर्श‍ियल पायलट का लाइसेंस हास‍िल है. 
 

गुल पनाग
  • 5/9

वे हाफ मैराथन रनर और मोटर बाइक राइडर भी हैं. मोटर बाइक के अलावा उन्होंने Formula-E के प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर ट्रेनिंग भी हास‍िल की है. उन्होंने स्पेन में आयोज‍ित महिंद्रा रेसिंग Mahindra Racing’s all new M4Electro में डेब्यू किया था.   

गुल पनाग
  • 6/9

1999 में मिस इंड‍िया बनने के कुछ साल बाद 2003 में उन्होंने फिल्म धूप से अपने फ‍िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे जुर्म, डोर, मनोरमा स‍िक्स फीट अंडर, समर 2007, हैलो, अनुभव, अब तक छप्पन 2, अंबरसर‍िया समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

गुल पनाग
  • 7/9

फिल्मों के अलावा गुल पनाग वेब सीरीज और टेलीविजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने कश्मीर, खूबसूरत, द फैमिली मैन, रंगबाज फिर से, पाताल लोक, पवन एंड पूजा जैसी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्ट‍िंग का जलवा दिखाया है. 
 

गुल पनाग बेटे के साथ
  • 8/9

गुल पनाग अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखती हैं. लोग तब चौंक गए थे जब उन्होंने 2018 में एक महीने के बेटे की मां होने का खुलासा किया. गुल ने बताया कि कैसे वे 39 साल की उम्र में मां बनी थीं.
 

 

गुल पनाग
  • 9/9

गुल पनाग के पति एयरलाइन पायलट ऋषि अटारी हैं, जिनसे उन्होंने 13 मार्च 2011 को चंडीगढ़ के गुरूद्वारे में पंजाबी रीति-रिवाज शादी की थी. गुल पनाग राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 में आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया था. उन्होंने चंडीगढ़ से जनरल इलेक्शन लड़ा था और एक्ट्रेस किरण खेर से हार गई थीं.

Photos: Gul Panag Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement