scorecardresearch
 

'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन से पिटना चाहते थे प्रभास, डायरेक्टर बोले 'ये बहुत बड़ी बात है'

'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच कई एक्शन सीक्वेंस हैं. और नाग अश्विन ने सिर्फ प्रभास की ही नहीं, अमिताभ की भी खूब तारीफ की. अश्विन ने कहा कि अमिताभ जिस तरह सैंडविच ऑर्डर करते हैं उससे भी इंस्पिरेशन मिलती है.

Advertisement
X
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, अमिताभ बच्चन
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, अमिताभ बच्चन

साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में माइथोलॉजी के साथ साइंस-फिक्शन को मिलाकर उन्होंने जो कहानी तैयार की है, वो थिएटर्स में जनता का अटेंशन पकड़कर रखने में बहुत कामयाब हो रही है. 

नाग अश्विन ने अपनी फिल्म में एक और बड़ा कमाल किया है. एक ही फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स को कास्ट कर लेना कोई हल्की अचीवमेंट नहीं है. 

ऊपर से अलग-अलग इंडस्ट्रीज के इतने बड़े स्टार्स के होते हुए भी, सेट से किसी भी तरह की खटपट की खबर न आना भी अश्विन का कमाल है. 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर ने अब बताया है कि अमिताभ और प्रभास के साथ कम करने का अनुभव कैसा था. 

अमिताभ से पिटने को तैयार थे प्रभास 
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में नाग अश्विन से पूछा गया कि प्रभास 'कल्कि 2898 AD' में, अमिताभ बच्चन से कम स्क्रीन टाइम मिलने को लेकर चिंतित तो नहीं थे? इसका जवाब देते हुए अश्विन ने कहा, 'हमारे बीच ऐसा कोई डिस्कशन नहीं हुआ. जैसा उनके स्टारडम का कद है उस हिसाब से, प्रभास के पास इस तरह के इशू बहुत कम होते हैं. वो कहानी में पूरी तरह इनवॉल्व होते हैं.' 

Advertisement

अश्विन ने एक और चीज बताई जो उनके हिसाब से प्रभास के कद वाले स्टार के लिए एक बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आगे कहा, 'सारी चीजों के हिसाब से देखें तो, एक मेनस्ट्रीम एक्टर के लिए एक और एक्टर से पिटना एक बहुत बड़ी बात है. क्योंकि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां इन सारे हीरोज को छुआ भी नहीं जा सकता. ये एक बहुत बड़ा मोमेंट है. लेकिन वो इसके लिए पूरी तरह तैयार थे, वो चाहते थे कि अमिताभ बच्चन उन्हें मारें. ये बहुत मजेदार था. (अमिताभ के सामने) उनका ये रिएक्शन था कि 'सर मुझे खूब कस के पकड़िए.' 

अमिताभ बच्चन का सैंडविच ऑर्डर करना भी इंस्पायर करता है 
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच कई एक्शन सीक्वेंस हैं. और नाग अश्विन ने सिर्फ प्रभास की ही नहीं, अमिताभ की भी खूब तारीफ की. 

उन्होंने कहा, 'प्रभास के साथ आपको पता होता है कि इंडस्ट्री का सबसे बड़ा चेहरा होने के बाद भी. वो आपके एक्स्परिमेंट को पूरी तरह सपोर्ट करने वाले हैं. बच्चन सर तो जो करते हैं वो इंस्पिरेशन है. वो बैठकर खाने के लिए भी पूछ रहे होते हैं तो उससे इंस्पिरेशन मिलती है. वो जिस तरह एक सैंडविच ऑर्डर करते हैं, उससे भी इंस्पायर हुआ जा सकता है.' 

Advertisement

इससे पहले 'कल्कि 2898 AD' के प्रमोशनल इवेंट में प्रभास ने भी अमिताभ की खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है नॉर्थ से आने वाले अमिताभ सर ने, साउथ में भी एक जबरदस्त विशाल फैन बेस बनाया है, और इसके लिए हम सबको उनपर गर्व होना चाहिए.' 

'कल्कि 2898 AD' पिछले गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी ये फिल्म, इस साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement