scorecardresearch
 

दुर्गा पूजा पंडाल में अंकल से मिलकर इमोशनल हुईं काजोल, कोविड-19 रही वजह, वीडियो वायरल

हर जगह आज सप्तमी की धूम मची है. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए काजोल दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के पहले तो पारंपरिक लुक में कई फोटोज सामने आए, इसके बाद एक वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में काजोल अपने अंकल से लंबे वक्त के बाद मिलकर इमोशनल होती नजर आईं. हालांकि, इस वीडियो में काजोल का फ्रंट से तो फेस नहीं दिख पाया, लेकिन आंसू पोछती वह जरूर दिखाई दीं.

Advertisement
X
काजोल
काजोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काजोल हुईं इमोशनल
  • कोविड-19 के दौरान परिवार से न मिलने का है दुख
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हर जगह आज सप्तमी की धूम मची है. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए काजोल दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के पहले तो पारंपरिक लुक में कई फोटोज सामने आए, इसके बाद एक वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में काजोल अपने अंकल से लंबे वक्त के बाद मिलकर इमोशनल होती नजर आईं. हालांकि, इस वीडियो में काजोल का फ्रंट से तो फेस नहीं दिख पाया, लेकिन आंसू पोछती वह जरूर दिखाई दीं. 

दुर्गा पंडाल में काजोल हुईं इमोशनल
दुर्गा पूजा के मौके पर काजोल ने बेहद ही सिंपल साड़ी कैरी की. इस पिंक कलर की साड़ी के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी पहनी थी. काजोल के माथे पर लगी बिंदी उनके लुक को बेहद ही अट्रैक्टिव बना रही थी. वहीं, काजोल के साथ उनकी कजिन शरबानी मुखर्जी भी नजर आईं. काजोल की दुर्गा पूजा पर सामने आई ट्रेडिशनल लुक वाली फोटोज उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें काजोल इमोशनल होती नजर आईं. 

दरअसल, काजोल अपने अंकल से कोविड-19 के चलते मिल नहीं पाई थीं. दुर्गा पूजा के मौके पर वह जब उनसे मिलीं तो भावुक हो गईं. काजोल दोनों तरफ अपने अंकल को गले लगाए नजर आ रही हैं. मालूम हो कि काजोल आखिरी बार फिल्म 'त्रिभंग' में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह लीड रोल में थीं, जिनकी मां से कुछ खास नहीं बनती नजर आई. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. हालांकि, इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. 

Advertisement

सुपर डांसर 4 के सेट पर भावुक हुईं तनुजा, काजोल का मैसेज देख छलके आंसू

इसके अलावा हाल ही में काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज हुई थी. इस मौके पर भी काजोल फिल्म को देखने के बाद थोड़ी इमोशनल नजर आई थीं. फिल्म के बारे में पोस्ट करते हुए काजोल ने लिखा, "मेरा थिएटर एक्सपीरियंस बहुत ही कमाल का रहा. मैं काफी समय के बाद फिल्म देखने के लिए थिएटर गई थी. भुज बेहद कमाल की फिल्म है. इस फिल्म को देखने के बाद मुझे अहसास हुआ कि हम बिना चिंता किए क्यों अपने घरों में रह पाते हैं. हमारे आसपास का वातावरण क्यों इतना शांत है? इस शांति के पीछे कौन है? मैं उन रियल लाइफ हीरोज को सलाम करती हूं जो सीमा पर खड़े रहते हैं और देश की रक्षा करते हैं. उनकी वजह से हम अपने घरों में आराम से रह पाते हैं."

 

Advertisement
Advertisement