scorecardresearch
 

सुपर डांसर 4 के सेट पर भावुक हुईं तनुजा, काजोल का मैसेज देख छलके आंसू

तनुजा की दो बेटियां हैं काजोल और तनीषा मुखर्जी. काजोल और तनीषा दोनों ने अपनी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. काजोल जहां सुपरहिट रहीं वहीं तनीषा का फिल्मी करियर खास नहीं चला. तनुजा का अपनी दोनों बेटियों संग फ्रेंडली रिलेशन है.

Advertisement
X
काजोल-तनुजा
काजोल-तनुजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डांस शो में गेस्ट बनकर आईं तनुजा
  • काजोल का मैसेज देख भावुक हुईं तनुजा
  • तनुजा ने शिल्पा शेट्टी संग किया डांस

लेजेंडरी एक्ट्रेस तनुजा इस वीकेंड डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के सेट पर नजर आएंगी. ये पहली बार है जब तनुजा किसी रियलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंची हैं. डांस शो में तनुजा के आने से काफी सारा धमाल मचेगा. तनुजा ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को जमकर एंजॉय किया. शो में तनुजा को उनकी बेटी काजोल का मैसेज दिखाया गया. जिसे देख तनुजा इमोशनल हो गई थीं.

काजोल का मैसेज देख भावुक हुईं तनुजा
तनुजा को शो में काजोल का वीडियो मैसेज दिखाया गया. जिसमें वे कहती हैं कि उनकी मां ने उन्हें सबसे बड़ा गिफ्ट जो दिया है वो है उनके संस्कार. काजोल का ये वीडियो मैसेज देख तनुजा रोने लगती हैं. तनुजा ये वीडियो देखने के बाद कहती हैं- ये सब देखने के बाद इतनी खुशी होती है कि आप उसे बयां नहीं कर सकते.

जमीन पर रखी दिलीप कुमार की बॉडी, धर्मेंद्र से बोलीं सायरा- साहब ने पलक झपकी है
 

तनुजा की दो बेटियां हैं काजोल और तनीषा मुखर्जी. काजोल और तनीषा दोनों ने अपनी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. काजोल जहां सुपरहिट रहीं वहीं तनीषा का फिल्मी करियर खास नहीं चला. तनुजा का अपनी दोनों बेटियों संग फ्रेंडली रिलेशन है. तीनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं.

Advertisement

जब साथ नजर आए थे शाहरुख-अमिताभ और दिलीप कुमार, रचा था इतिहास
 

तनुजा को डांस शो के सेट पर स्पेशल ट्रिब्यूट भी दिया गया. तनुजा के आने से डांस शो के सेट पर इमोशंस और एंटरटेनमेंट की महफिल सजने वाली है. तनुजा की बात करें तो वे कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं. उनकी हिट फिल्मों में चांद और सूरज, अनुभव, मेरे जीवन साथी, दो चोर, जीने की राह, हाथी मेरे साथी, नई रोशनी, ज्वैल थीफ शामिल हैं. 1960 और 1970 के दशक में तनुजा की संजीव कुमार, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र संग जोड़ी काफी पसंद की गई.

 

Advertisement
Advertisement