
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन दोनों की जोड़ी को ज्यादातर लोग पसंद भी करते है. जॉनी, शाहरुख को अपने बेस्ट को-स्टार्स में से एक मानते हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जॉनी ने शाहरुख के साथ बिताए कुछ पलों को याद किया जॉनी ने बताया कि किस तरह फिल्म 'बादशाह' की शूटिंग के टाइम शाहरुख उनके बीमार पिता को देखने के लिए आए थे. बता दें की जब जॉनी फिल्म का एक कॉमेडी सीन शूट कर रहें थे तो उसी दौरान उनके पिता की सर्जरी चल रही थी.
जॉनी लीवर ने इंटरव्यू में बताया, ''फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं कुछ निजी समस्याओं से गुजर रहा था. उस टाइम मेरे पिता का ऑपरेशन होना था. तो मेरा ध्यान वहां लगा हुआ था. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे एक कॉमिक सीक्वेंस शूट करना था" उन्होंने बताया की वे अपनी निजी समस्याओं का असर अपने काम पर नहीं पड़ना देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ये बात किसी से शेयर नहीं की थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख मेरे रूम में आए और उन्होंने मुझे कहा-मैंने आपके पिता के बारे में सुना. अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो मुझे बता देना. हम आपको बता दें उनका ये पूरा किस्सा दोनों की फिल्म बादशाह के टाइम का है.

एक इंटरव्यू में शाहरुख ने शेयर किया था की वह बेहद अच्छे इंसान है. निजी जिंदगी में जॉनी लीवर काफी सीरियस व्यक्ति हैं. शाहरुख ने साथ में यह भी बताया था कि जॉनी लीवर हमेशा समस्याओं में हुए व्यक्ति की मदद करने के लिए तैयार रहते है.
बता दें की शाहरुख खान और जॉनी ने एक साथ 15 फिल्मों में काम किया है, जिनमें करण जौहर की कुछ कुछ होता है, बादशाह, बाजीगर, करण अर्जुन, कभी खुशी कभी गम, यस बॉस, सहित कई फिल्में शामिल हैं.