scorecardresearch
 

दिलजीत दोसांझ संग फिर बनी इम्तियाज अली की जोड़ी, खास लव स्टोरी से छाने को तैयार

फिल्ममेकर इम्तियाज अली 'अमर सिंह चमकीला' के बाद फिर से दिलजीत दोसांझ संग फिल्म बनाने वाले हैं. इस बार उनकी हीरोइन शारवरी वाघ होंगी. साथ में फिल्म में वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह भी मेन लीड में नजर आएंगे.

Advertisement
X
शरवरी वाघ, इम्तियाज अली, दिलजीत दोसांझ
शरवरी वाघ, इम्तियाज अली, दिलजीत दोसांझ

फिल्ममेकर इम्तियाज अली करीब एक साल पहले अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' से छाने में कामयाब हुए थे. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के काम की खूब तारीफ हुई थी. अब दोनों वापस एक और फिल्म के लिए कोलैब कर रहे हैं. इस बार फिल्म में एक्ट्रेस शारवरी वाघ, एक्टर वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह शामिल हैं. खुद शारवरी ने भी फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है.

इम्तियाज अली-दिलजीत दोसांझ की फिल्म

साल 2024 में 'अमर सिंह चमकीला' डायरेक्ट करने के बाद इम्तियाज अली दोबारा एक नई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी होगी जो उनकी बाकी फिल्मों की ही तरह लोगों के दिलों में उतरने में कामयाब होगी. हालांकि अभी इसका टाइटल क्या है, ये मेकर्स ने अनाउंस नहीं किया है. 'अमर सिंह चमकीला' के बाद दिलजीत और इम्तियाज दोबारा साथ में काम करेंगे. इम्तियाज ने फिल्म के बारे में बताया कि इसकी कहानी एक लड़का और लड़की की होगी जिसमें देश भी शामिल होगा.

शारवरी वाघ ने जताई खुशी

फिल्म में शारवरी वाघ की भी एंट्री हुई है जिन्होंने फिल्म का पार्ट बनने पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने बर्थडे पर फिल्म की अनाउंसमेंट शेयर करते इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ये अनाउंसमेंट मेरे बर्थडे पर होना क्या जबरदस्त सरप्राइज है. ये अब तक का सबसे बेहतरीन बर्थडे है. इम्तियाज अली सर जबसे मैंने एक्टर बनने का सपना देखा है, तबसे मैंने आपके डायरेक्शन में काम करने की इच्छा  रखी है. ये मेरे लिए सबसे अच्छा सीखने का मौका होने वाला है. आपकी सोच का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सम्मान है. मुझे चुनने के लिए शुक्रिया. इस ड्रीम टीम का हिस्सा बनना वाकई बहुत खास महसूस हो रहा है.'

Advertisement
शरवरी ने जताई खुशी

वेदांग रैना-नसीरुद्दीन शाह भी होंगे मेन लीड

इम्तियाज अली की फिल्म में वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे, जो मेन लीड रोल प्ले करेंगे. वेदांग 'द आर्चीज' और 'जिगरा' में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं. वहीं नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग पर हर किसी को भरोसा होता है.

ऐसे में इम्तियाज की आने वाली फिल्म ऑडियंस के लिए एक अलग एक्साइटमेंट पैदा कर रही है. इम्तियाज की फिल्म में ए.आर.रहमान और इरशाद कामिल की जोड़ी भी शामिल होगी, जिन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार गाने बॉलीवुड को दिए हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी, जिसे बैसाखी 2026 तक रिलीज किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement