एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत आमने-सामने हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सैफ-जयदीप के अलावा निकिता दत्ता, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ आनंद और अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बातचीत की और कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए.
पटौदी पैलेस चुराना चाहता हूं- जयदीप अहलावत
दरअसल ज्वेल थीफ की कहानी चोरी पर ही आधारित है. जब इवेंट के दौरान पत्रकारों ने जयदीप अहलावत से पूछा कि वह सैफ से क्या चुराना चाहेंगे? तो जयदीप अहलावत ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वह उनके पटौदी पैलेस को चुराना चाहते हैं. ऐसा जवाब सुनते ही सैफ भी हंसने लगे.
सैफ को उनका ये जवाब काफी मजेदार लगा और उन्होंने पूछा कि वह मेरा घर खरीद रहे हैं? जयदीप कहते हैं कि- अच्छा है, मैंने देखा है, बहुत कमाल का है. इसके अलावा उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस निकिता दत्ता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो निकिता की एनर्जी पाना चाहेंगे. वो बहुत ही ज्यादा एनर्जेटिक है. वह हमेशा खुश रहती है और 'हां, चलो कुछ करते हैं', वाले मूड में रहती हैं.
मैं घर खरीदने वाला हूं- जयदीप
इन सब के बीच जयदीप से उनके बारे में कुछ ऐसा बताने के लिए कहा गया जो लोग नहीं जानते. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वो नया घर खरीदने वाले हैं. इस बारे में किसी को नहीं पता अभी तक.
सैफ अली खान क्या चुराना चाहेंगे?
जब सैफ अली खान से पूछा गया कि वह अपने को-एक्टर्स से क्या चुराना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि "मैं जयदीप अहलावत का फेमिनिन चार्म चुराना चाहता हूं और निकिता की मर्दाना हंसी. जो आपको सुननी होगी. वहीं निकिता ने कहा कि मुझे इस जवाब की उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा कि आप कुछ अच्छा कहेंगे. वहीं सैफ ने कहा कि वो कुणाल जैसी हाईट चाहते हैं.
क्या है ज्वेल थीफ की कहानी?
इस फिल्म में सैफ अली खान रेहान रॉय के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक मास्टर चोर है और जिसके पास एक ऐसा प्लान है, जो बिल्कुल भी सरल नहीं है. वहीं जयदीप अहलावत माफिया बॉस राजन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं कुणाल कपूर विक्रम पटेल की भूमिका में हैं, जो रॉय की तलाश में है. जबकि निकिता दत्ता फराह की भूमिका निभा रही हैं. बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल से स्ट्रीम होगी.