scorecardresearch
 

Housefull 5 Trailer: अक्षय, अभिषेक, रितेश की 'किलर' कॉमेडी, नाना का अनोखा अंदाज लेकर आया ट्रेलर

'हाउसफुल' सीरीज की पिछली फिल्में जहां पूरी तरह कॉमेडी और कन्फ्यूजन की भरमार लेकर आई थीं. वहीं 'हाउसफुल 5' में एक मर्डर मिस्ट्री भी आ गई है और इसीलिए इस बार ये सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि 'किलर' कॉमेडी बन गई है. आइए बताते हैं कि ये ट्रेलर क्या-क्या लेकर आया है...

Advertisement
X
'हाउसफुल 5' के ट्रेलर में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार
'हाउसफुल 5' के ट्रेलर में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार

इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. बॉलीवुड की सबसे कामयाब कॉमेडी फ्रैंचाइजी में से एक 'हाउसफुल' में हमेशा एक्टर्स और कॉमेडी दोनों की भरमार होती है. लेटेस्ट फिल्म का ट्रेलर कह रहा है कि इस बार भी फिल्म में इन दोनों चीजों का डोज भरपूर है. 

'हाउसफुल' सीरीज की पिछली फिल्में जहां पूरी तरह कॉमेडी और कन्फ्यूजन की भरमार लेकर आई थीं. वहीं 'हाउसफुल 5' में एक मर्डर मिस्ट्री भी आ गई है और इसीलिए इस बार ये सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि 'किलर' कॉमेडी बन गई है.

'हाउसफुल 5' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

कन्फ्यूजन का 'हाउसफुल'
'हाउसफुल 5' के ट्रेलर में आइकॉनिक बॉलीवुड विलेन रंजीत फिर से पापा रंजीत के रोल में नजर आ रहे हैं. मगर इस बार कहानी में मामला उनके वारिस का है. रंजीत डोबरियाल ने अपनी वसीयत में अनाउंस किया है कि उनकी सारी प्रॉपर्टी का वारिस उनका असली बेटा जॉली होगा. 69 बिलियन पाउंड्स की संपत्ति के लिए खेल शुरू होते ही कहानी में एंट्री होती है जॉली की. लेकिन ट्विस्ट ये है कि एक नहीं, तीन जॉली प्रकट हो जाते हैं. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख तीनों अपना नाम जॉली बता रहे हैं. 

Advertisement
'हाउसफुल 5' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

दीनो मोरेया, फरदीन खान और श्रेयस तलपड़े को ट्रेलर में देखकर लगता है कि वो उन किरदारों के रोल में हैं जिन्हें रंजीत की संपत्ति मिलने की उम्मीद थी. कहानी में बड़ा ट्विस्ट ये है कि एक रंजीत की हत्या हुई है. तीनों जॉली अब जेल में हैं और केस की इन्वेस्टिगेशन करने वाले ऑफिसर हैं संजय दत्त और जैकी श्रॉफ. नाना पाटेकर ट्रेलर में एक रहस्यमयी सा किरदार निभा रहे हैं, जिसकी नजर में सभी किरदार सस्पेक्ट हैं.

'हाउसफुल 5' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

ट्रेलर में इस कहानी के साथ 'हाउसफुल' ब्रांड फिजिकल कॉमेडी, ओवर द टॉप एक्सप्रेशंस और कॉमेडी के टिपिकल अक्षय कुमार एलिमेंट्स की भरमार है. जैकी श्रॉफ का अपने रियल बेटे, टाइगर श्रॉफ का सिग्नेचर डायलॉग बोलना और नाना पाटेकर का 'मर्लिन मनरो मोमेंट' कॉमेडी की हाईलाइट है. वहीं सबसे पहली 'हाउसफुल' फिल्म में अक्षय का बंदर से लड़ने वाला सीन भी याद दिलाया गया है. यहां देखें 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर:

सिचुएशनल नहीं, फिजिकल कॉमेडी का डोज
'हाउसफुल 5' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाड वाला ने ही फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म को डायरेक्ट किया है तरुण मनसुखानी ने जिन्होंने इससे पहले 'दोस्ताना' और 'ड्राइव' (2019) डायरेक्ट की हैं. 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर में सिचुएशन से पैदा हुई कॉमेडी थोड़ी कम नजर आ रही है, जबकि एक्टर्स की हरकतों से कॉमेडी क्रिएट करने की कोशिश ज्यादा दिख रही है. 

Advertisement
'हाउसफुल 5' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / NadiadwalaGrandson)

ट्रेलर में फिल्म से उस तरह के मजेदार और याद रहने वाले डायलॉग भी नहीं नजर आ रहे, जो इस फ्रैंचाइजी की पहचान रहे हैं. फिर भी कुछ जगहों पर ये ट्रेलर कॉमेडी डिलीवर करने में कामयाब होता है. हालांकि, अभी तो ये ट्रेलर ही है और इसे देखने के बाद जनता में ये दिलचस्पी जरूर होगी कि 'हाउसफुल 5' थिएटर्स में कॉमेडी का कैसा डोज लेकर आती है. ये फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement