scorecardresearch
 

जब टीवी सीरियल में मां दुर्गा बनी थीं हेमा मालिनी, सामने आई Photo

दूरदर्शन चैनल पर आने वाले सीरियल जय माता दी में हेमा मालिनी ना सिर्फ दुर्गा मां के रूप में नजर आईं, बल्कि उन्होंने शो में अपने क्लासिकल डांस को भी दिखाया गया. दुर्गा मां के रोल को निभाने से पहले हेमा मालिनी ने मां लक्ष्मी के रूप में फोटोशूट भी करवाया था. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. 

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के रूप में जाना जाता है. 1968 में फिल्म सपनों के सौदागर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हेमा मालिनी ने अपने समय में दर्शकों का दिल जीता था. उनके अभिनय, जबरदस्त डांस, लुक्स और एक्सप्रेशन्स के फैंस दीवाने थे. लेकिन क्या आपको पता है कि बड़े पर्दे पर पहचान बनाने के अलावा हेमा मालिनी ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था?

जब मां दुर्गा बनी थीं ड्रीम गर्ल हेमा

अपने करियर के शुरुआती सालों में हेमा मालिनी ने टीवी की दुनिया को भी चांस दिया था. उन्होंने युग, कामिनी-दामिनी, दो और दो पांच, डासिंग क्वीन, माटी की बन्नो जैसे सीरियल में काम किया था. हालांकि एक शो जो सबसे ज्यादा फेमस हुआ, उसका नाम था जय माता दी. 1999 से 2000 तक चले इस सीरियल में हेमा मालिनी ने मां दुर्गा का रोल निभाया था. 

दुर्गा मां के अवतार में हेमा मालिनी

माधुरी दीक्षित ने गाया लता मंगेशकर का रोमांटिक गाना, शेयर किया Video

मां लक्ष्मी के रूप में करवाया था फोटोशूट

दूरदर्शन चैनल पर आने वाले सीरियल जय माता दी में हेमा मालिनी ना सिर्फ दुर्गा मां के रूप में नजर आईं, बल्कि उन्होंने शो में अपने क्लासिकल डांस को भी दिखाया गया. दुर्गा मां के रोल को निभाने से पहले हेमा मालिनी ने मां लक्ष्मी के रूप में फोटोशूट भी करवाया था. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. 

Advertisement

तस्वीर शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, 'मैं इस स्पेशल फोटो को ढूंढ रही थी. यह एक फोटोशूट है जो मैंने तमिल मैगजीन (उसका नाम मुझे ठीक से याद नहीं) के लिए किया था. लेकिन मुझे याद है कि इसे हमने AVM स्टूडियो में राज कपूर साहब के साथ शूट किया था. मैं तब 14-15 साल की रही होऊंगी. मैं इस तस्वीर को अपनी बायोग्राफी Beyond the Dreamgirl में जोड़ना चाहती थी, जब राम कमल मुखर्जी उसे लिख रहे थे. लेकिन अफसोस तब मैं इस तस्वीर को ढूंढ नहीं पाई थी. लेकिन मुझे खुशी है कि अब यह मुझे मिल गई है और मैं इसे आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं.'

 

Advertisement
Advertisement