अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लगभग सभी पुरानी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. शनिवार को अगस्त्य नंदा ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई और बढ़िया तस्वीरों को शेयर किया. इन तस्वीरों में अगस्त्य नंदा हैंडसम तो लग ही रहे हैं. साथ ही अगस्त्य ने अपने पोस्टिंग के अजब स्टाइल के बजाए नॉर्मल पोस्ट शेयर किया है.
अगस्त्य नंदा ने शेयर की नई तस्वीरें
अपनी नई फोटोज में अगस्त्य नंदा ब्लैक जैकेट और व्हाइट टी-शर्ट पहने लेटे हुए हैं. उनके चेहरे पर दूर से आती गोल्डन लाइट पड़ रही है, जो इन तस्वीरों को और सुंदर बना रही है. एक फोटो में उनके साथ एक दोस्त को भी देखा जा सकता है. फोटोज के साथ अगस्त्य ने कैप्शन में एक सन इमोजी शेयर की है.
प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली तस्वीर आई सामने
अगस्त्य नंदा की इन फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है. महीप कपूर, अभिषेक बच्चन और बहन नव्या नवेली नंदा ने इन फोटोज पर कमेंट किए हैं. साथ ही फैंस को भी अगस्त्य नंदा का अंदाज पसंद आ रहा है. एक फैंस ने लिखा - लड़कियों के साथ गोल्डन आवर का फोटोशूट. तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'तुम्हारी स्माइल इतनी रौशन है कि मुझे चश्मा पहनना पड़ा.'
मालूम हो कि अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे हैं. उनके पिता निखिल नंदा बड़े बिजनेसमैन हैं. अगस्त्य, नव्या नवेली नंदा के छोटे भाई हैं. उन्होंने अक्टूबर 2020 में अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया था. उनके पोस्ट्स से दोस्त सुहाना खान और आलिया भट्ट कंफ्यूज हो जाया करती थीं.