बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक की दुनिया 31 मई का दिन हलचल भरा रहा. इस दिन Bigg Boss OTT 3 का प्रोमो रिलीज हुआ. इसमें अनिल कपूर होस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं. तो वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की स्पेशल तैयारियों का खुलासा भी हुआ. मनोरंजन से जुड़ी खबरों को जानिए फिल्म रैप में.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की स्पेशल तैयारी, बुलाए गए 40 डांसर्स, देंगे यादगार परफॉर्मेंस
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होगी. वेडिंग फंक्शंस में ट्रेडिशन, कल्चर और एंटरटेनमेंट की झलक दिखेगी. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए 40 से ज्यादा डांसर्स को बुलाया गया है. उनकी परफॉर्मेंस वेडिंग का सबसे बड़ा हाइलाइट होने वाला है.
सुनील ग्रोवर लौटे, कॉमेडी शो में लौटेगी कपिल की 'दादी'? अली बोले- शुक्रगुजार हूं पर...
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में 6 साल बाद सुनील ग्रोवर की वापसी हुई. तो क्या अली असगर का भी ऐसा कोई प्लान है? 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के शुरुआती सालों में अली इससे जुड़े थे. दादी के रोल में अली को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.
अर्जुन से ब्रेकअप की चर्चा, मलाइका की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, प्यार पर दी नसीहत
सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की चर्चा हर ओर हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने रिश्ता तो खत्म कर दिया है, लेकिन दोस्त अभी भी हैं. इसी बीच मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा- इस दुनिया में, इस धरती पर जो सबसे कीमती तोहफा भगवान ने दिया है वो लोग हैं.
शादी के चार साल बाद पति से तलाक ले रही एक्ट्रेस? ऐसी है चर्चा, फैन्स हुए परेशान
टेलीविजन एक्ट्रेस नीति टेलर फैन्स की फेवरेट हैं. उनकी सादगी और मुस्कान पर लोग फिदा रहते हैं. अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. चर्चा है कि नीति की शादीशुदा जिंदगी में अनबन चल रही है.
भीड़ में तन्हा दिखीं अनन्या, इटली की सड़कों पर अकेले घूमती आईं नजर, किस बात का है गम?
29 मई से इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकंड प्री वेडिंग का जश्न क्रूज पर शुरू हो चुका है. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स अनंत-राधिका की खुशियों में शरीक होने इटली पहुंच चुके हैं.