साल 2024 की सबसे बड़ी शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. 12 जुलाई को अनंत और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधेंगे. कपल का वेडिंग कार्ड सामने आ चुका है. अनंत की शादी के फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे. पर क्या आप जानते हैं वेडिंग सेरेमनी में क्या-क्या खास होने वाला है, चलिए जानते हैं.
40 डांसर्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस
12 से 14 जुलाई को होने वाले फंक्शंस में ट्रेडिशन, कल्चर और एंटरटेनमेंट की झलक दिखेगी. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए 40 से ज्यादा डांसर्स को बुलाया गया है. उनकी परफॉर्मेंस वेडिंग का सबसे बड़ा हाइलाइट होने वाला है. ये डांसर्स सेरेमनी में वाइब्रेंट और डाइनामिक टच एड करेंगे. अनंत और राधिका की बिग फैट इंडियन वेडिंग मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. मॉर्डन आर्केटेक्चर और लग्जरी के बैकड्रॉप में कपल सात फेरे लेगा. महीनों पहले से शादी की तैयारियां चल रही हैं.
नीता अंबानी देख रहीं तैयारियां
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि नीता अंबानी अपने लाडले बेटे अनंत की शादी की हर डिटेल पर बारीकी से काम कर रही हैं. वो राधिका और अनंत के लिए सब कुछ परफेक्ट चाहती हैं. डेकोरेशन से लेकर खाना, गिफ्ट्स तक... हर चीज को वो पर्सनली देख रही हैं. महीनों से वो इस ग्रैंड वेडिंग की तैयारियों पर काम कर रही हैं. फैंस की तरह अनंत-राधिका के D-Day का अंबानी परिवार को भी बेसब्री से इंतजार है.
अनंत-राधिका की शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस
सूत्र के अनुसार, 40 से ज्यादा डांसर्स को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया है. वेडिंग डे की रिहर्सल जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी. ये डांस ग्रूप 12 जुलाई को होने वाले 'शुभ विवाह' और 13 जुलाई को आयोजित 'शुभ आशीर्वाद' का हिस्सा होगा. डांसर्स की ये परफॉर्मेंस एक विजुअली ट्रीट देने वाला मोमेंट होगा. अनंत-राधिका की शादी कई मायनों में मेमोरेबल होने वाली है. ये एक ऐसी शादी होने वाली है जो यकीनन सालों तक याद रखी जाएगी.
वेडिंग फंक्शंस की बात करें तो, 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में अनंत-राधिका सात फेरे लेंगे. शादी हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न होगी. मेहमानों को इंडियन ट्रैडिशनल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' का दिन होगा. घरवाले और मेहमान न्यूलीवेड कपल को सुखी जीवन का आशीर्वाद देंगे. 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' यानी वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.
(Input-Anita Britto)