बॉलीवुड की हिट जोड़ी रहे आमिर खान और काजोल एक बार फिल्म बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'सलाम वेंकी' में साथ काम कर रहे हैं. ये मां-बेटे की कहानी है, जिसमें आमिर कैमियो कर रहे हैं. दूसरी तरफ अदनान सामी चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में हम बताया रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान क्यों छोड़ा था. जानें सोमवार की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.
अदनान सामी ने क्यों छोड़ा पाकिस्तान? इसके पीछे है बड़ा राज, जल्द PAK का असली चेहरा आएगा सामने
जानेमाने सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अदनान सामी, ट्विटर पर भारतीय और पाकिस्तानी यूजर्स के बीच चलती बहस के बीच फंस जाते हैं. हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कल फाइनल में इंग्लैंड की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अदनान ने इंग्लैंड को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा 'बेहतर टीम जीत गई'. इसके बाद पाकिस्तानी फैन्स ने एक बार फिर से उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया.
बिग बॉस 16 में एंट्री करने के बाद से फिल्ममेकर साजिद खान चर्चा में बने हुए हैं. साजिद खान पर कई लड़कियों को हैरेस करने का आरोप लगा था. ऐसे में मीटू के आरोपी साजिद खान को शो में देखकर कई एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर की और कईयों ने उन्हें लेकर शॉकिंग खुलासा भी किया. अब एक बार फिर साजिद खान पर एक एक्ट्रेस- मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
मां-बेटे की इमोशनल कहानी है 'सलाम वेंकी', Kajol-आमिर खान 16 साल बाद दिखेंगे साथ
काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर आ गया है और ये काफी बढ़िया है. 'सलाम वेंकी' की कहानी एक मां और उसके बेटे के बारे में है. ट्रेलर की शुरुआत काजोल के किरदार सुजाता और उसके बेटे वेंकटेश उर्फ वेंकी के बीच बातचीत से होती है. वेंकी एक बड़ी बीमारी का शिकार है और व्हीलचेयर पर है. सुजाता के चेहरे पर उसे लेकर परेशानी साफ देखी जा सकती है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान औंधे मुंह गिर पड़ा है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है. वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना टूटने के बाद पाकिस्तान की आवाम में मायूसी छा गई. आम जानता के साथ तमाम सेलेब्स के चेहरे भी उतर गए. पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हिरा मानी के हसबैंड तो पाकिस्तान के हारने पर रो पड़े.
टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत रही हैं. नीति को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है. अब 'झलक दिखला जा 10' के मंच पर नीति टेलर ने अपनी जिंदगी का ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर किसी का दिल टूट गया और आंखें नम हो गईं.