scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर 'जुग जुग जिएगी' Varun Dhawan-Kiara Advani की फिल्म? मूवी हिट होने की 5 वजहें

जुग जुग जियो मूवी का ट्रेलर देखने के बाद ही फैंस ने इसे हिट बता दिया था. हम आपको बताएंगे फिल्म जुग जुग जियो में वो क्या खास 5 चीजें हैं, जो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट करा सकती है. फिल्म में वरुण-कियारा की दमदार केमिस्ट्री दिखेगी.

Advertisement
X
फिल्म जुग जुग जियो की कास्ट
फिल्म जुग जुग जियो की कास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 जून को रिलीज होगी जुग जुग जियो
  • साथ दिखेंगे नीतू-अनिल कपूर
  • फैंस के बीच हिट फिल्म के गाने

वेडिंग वाइब्स और फैमिली एंटरटेनर फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस हाईप को देखकर तो यही लगता है मूवी बॉक्स ऑफिस पर जुग जुग जीने वाली है. मूवी के ट्रेलर से लेकर इसके गाने, कियारा आडवाणी और वरुण धवन की शानदार केमिस्ट्री... फैंस को सब कुछ ऑन पाइंट लग रहा है. प्यार, इमोशंस और कॉमेडी के डोज से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो सकती है.

वैसे फैंस ने तो ट्रेलर देखने के बाद ही इसे हिट बता दिया था. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे फिल्म जुग जुग जियो में वो क्या खास 5 चीजें हैं, जो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बना सकती है. चलिए जानते हैं.

यूनीक स्टोरीलाइन
इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी यूनीक स्टोरीलाइन है. जिसे ट्रेलर में देखने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. स्टोरीलाइन पूरी तरह से विनर है. जुग जुग जियो के ट्रेलर की काफी तारीफ हुई है. रिश्तों की उलझी कहानी को कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाया गया है. 

Justin Bieber की तरह इस TV एक्ट्रेस का चेहरा भी हुआ था खराब, फिर भी करती रहीं शूट, बयां किया 8 साल पुराना दर्द

चार्टबस्टर पर छाए गाने
फिल्म के गाने रिलीज के बाद से चार्टबस्टर पर छाए हुए हैं. चाहे वो नाच पंजाबन हो या दुपट्टा..मूवी का हर एक गाना लैविश है. नाच पंजाबन तो भारत ही नहीं पड़ोसी मुल्क में भी छाया हुआ है. खुशी और जश्न से लबरेज ये फिल्म सेलिब्रेशन की तरह है. फिल्म के गाने डांस फ्लोर पर तहलका मचाए हुए हैं. 

Advertisement

कियारा आडवाणी का चार्म
कियारा आडवाणी ट्रेलर के हर एक सीन में छाई हैं. इन दिनों कियारा अपनी बैक टू बैक हिट हो रही मूवीज की वजह से लाइलाइट में हैं. सिनेमाघरों में अभी तक उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 धमाल मचा रही है. अब एक और जबरदस्त फिल्म के साथ कियारा बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली हैं. मूवी जुग जुग जियो में कियारा की खूबसूरती ने लोगों को उनका फैन बना दिया है. वरुण संग उनकी केमिस्ट्री भी धमाल दिखी है.  

दमदार स्टारकास्ट
फिल्म जुग जुग जियो का प्लस पॉइंट इसकी दमदार कास्ट है. मूवी में पहली बार चारों सितारे काम कर रहे हैं. नीतू कपूर और अनिल कपूर की फ्रेश पेयरिंग मस्ट वॉच है. वरुण धवन और कियारा आडवाणी की क्यूट केमिस्ट्री भी लोगों का दिल जीत रही है. अनिल और वरुण के बीच बाप-बेटे के सीन्स कमाल के नजर आते हैं. 

वेकेशन पर बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं Aaliyah Kashyap, समंदर में किया Liplock

सोशल मीडिया हाईप
वरुण-कियारा की फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.  मूवी के गानों को इसका बड़ा श्रेय जाता है. ट्रेलर रिलीज के कई दिनों बाद भी काफी देखा जा रहा है. फिल्म ट्रेंड में है. जिस तरह से ये सारा बज बना हुआ है उसे देख लगता है फिल्म की तो निकल पड़ी. ये मूवी नॉनस्टॉप कमाई करने वाली है.

Advertisement

जुग जुग जियो में कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, टिस्का चोपड़ा, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली अहम रोल में हैं. फिल्म में पहली बार वरुण और कियारा की जोड़ी बनी है. फिल्म हिट होने की हमने वजह तो बता दी, अब मूवी के ये एलीमेंट्स सिनेप्रेमियों को लुभाते हैं या नहीं... ये तो 24 जून के बाद ही मालूम पड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement