ईशा देओल जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में ईशा ने अपने पति भरत संग मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया था. इसका नाम भरत ईशा प्रोडक्शंस है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ईशा अपनी पहली फिल्म एक दुआ को बना रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
ट्रेलर में क्या है खास?
डायरेक्टर राम कमल मुखर्जी की बनाई इस फिल्म में ईशा देओल के साथ बार्बी शर्मा, श्रेयांश निक नाग और राजवीर अंकुर सिंह हैं. फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है, जो अपनी बेटी के हक के अपने परिवार से लड़ रही है. ईशा फिल्म में गरीब मुस्लिम परिवार का हिस्सा बनीं नजर आ रही हैं.
विक्की कौशल के रैप से इम्प्रेस हुए दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन, देखें Video
बता दें कि फिल्म एक दुआ 26 जुलाई को वूट सेलेक्ट पर रिलीज होगी. ट्रेलर को शेयर करते हुए ईशा देओल ने लिखा, 'हमारी फिल्म एक दुआ का ट्रेलर ये रहा. आपका प्यार, दुआ, शुभकामनाएं हमारे लिए मायने रखती हैं.' ईशा देओल को केकवॉक नाम की शॉर्ट फिल्म में देखा गया था.
ईशा देओल के करियर की शुरुआत फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से हुई थी. उन्होंने धूम, काल, नो एंट्री, शादी नंबर 1, प्यारे मोहन, अनकही, टेल मी ओ खुदा, दस संग अन्य फिल्मों में काम किया हुआ है. 2011 के बाद बॉलीवुड में ईशा देओल ने कोई फिल्म नहीं की है. उन्होंने 2012 में बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी कर ली थी. उनकी दो बेटियां - राध्या और मिराया हैं.