विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. विक्की फिल्मों में अपने बढ़िया अभिनय के लिए तो जाने जाते ही हैं, साथ ही अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. अब विक्की कौशल ने एक जबरदस्त रैप वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर फैंस क्या, बॉलीवुड के सेलेब्स भी उनसे इम्प्रेस हो गए हैं.
विक्की ने किया रैप
वीडियो में विक्की कौशल, Sofi Tukker के गाने पर्पल हैट पर रैप करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्की लिप सिंक कर रहे हैं, जो काफी बढ़िया है. उन्होंने पिंक हूडी और ऑफ व्हाइट शर्ट पहनी है. विक्की वीडियो में अपने बाल संवारते हैं और फिर रैप शुरू करते हैं. उनका रैप सही में जबरदस्त है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, 'क्यूट लग रहा था. बाद में 100% डिलीट कर दूंगा. बहुत जोर से एक्टिंग आ रही थी. वैनिटी जैम-पर्पल हैट.' विक्की कौशल के इस वीडियो पर दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, तन्मय भट्ट संग कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है.
विक्की कौशल ने दिखाया अपना हिडेन टैलेंट, बनाई गणपति बप्पा की पेंटिंग
सेलेब्स ने की तारीफ
ऋतिक रोशन ने लिखा, 'वाह, मुझे पसंद आया.' दीपिका ने लाफिंग इमोजी कमेंट की. कृति और आयुष्मान ने फायर इमोजी कमेंट की. तन्मय ने विक्की की फिल्म मसान की लाइन को कमेंट में लिखा- 'साला ये हुक खत्म क्यों नहीं होता.' फैंस भी विक्की के वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इन बड़े प्रोजेट्स में आएंगे नजर
बता दें कि विक्की कौशल अपनी फिल्म The Immortal Ashwatthama की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह अश्वथामा का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर करने वाले हैं. विक्की और आदित्य ने इससे पहले फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था. इसके अलावा विक्की फिल्म सैम बहादुर और सरदार उद्धम सिंह में भी नजर आएंगे.