पिछले दिनों मुंबई में आए तूफान ताउते ने बोनी कपूर की अपकमिंग फिल्म मैदान के महंगे सेट को तबाह कर दिया था. जिसकी वजह से फिल्ममेकर को काफी नुकसान हुआ है. अब इस सेट को तीसरी बार बनाया जाएगा.
तीसरी बार बनेगा मैदान का सेट
एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने इस पर बोलते हुए कहा- सेट पूरी तरह से तबाह हो गया है. मैं इसे फिर से तीसरी बार बनवाऊंगा. जब बोनी कपूर से पूछा गया कि इससे पहले मैदान का सेट क्यों खराब हुआ था तो उन्होंने जवाब में कहा- पहले लॉकडाउन के बाद हमें सेट को अलग-थलग करना पड़ा था.
बुरे दौर में सहारा बने सलमान खान की फिल्म ठुकरा चुके हैं गोविंदा, ये थी वजह
''इसके बाद हमें दोबारा से सेट बनवाना पड़ा. अगर लॉकडाउन ना हुआ होता तो फिल्म की शूटिंग अब तक पूरी हो चुकी होती. पिच के अलावा पूरा सेट खराब हो गया है. हालांकि पिच में भी थोड़ा बहुत डैमज हुआ है. अभी तक हम सेट पर 30 करोड़ खर्च कर चुके हैं और काम अभी भी पेंडिंग है.''
जब राधिका आप्टे की क्लिप हुई लीक, एक्ट्रेस बोलीं- चार दिनों तक नहीं निकलीं घर से बाहर
मैदान के थियेटर और ओटीटी पर साथ रिलीज होने की संभावना पर बोनी कपूर ने कहा- मेरी फिल्में थियेटर्स के लिए हैं. हमने फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. हमारा मकसद है कि हम ये मूवी सीधे सिनेमाहॉल में रिलीज करे.
बता दें, मैदान को अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे इस साल दशहरा पर रिलीज किया जाएगा. मैदान को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया जा सकता है. फिल्म पूर्व भारतीय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की कहानी बताएगी.