इस हफ्ते बिग बॉस 16 में काफी इमोशन्स देखने को मिले. घरवालों की मुलाकात उनके परिवार के सदस्यों से हुई. टीना दत्ता, शालीन भनोट, अर्चना गौतम, साजिद खान और निम्रत कौर अहलूवालिया से मिलने के लिए उनके पेरेंट्स और बहन-भाई ने शो में एंट्री की थी. इस दौरान कई बातें और मस्ती कंटेस्टेंट्स ने की. अब एक खास मेहमान शो पर आने वाली हैं.
टीवी की सबसे खूबसूरत होस्ट मानी जानी वालीं सिमी ग्रेवाल बिग बॉस में पहुंचेंगी. इस शो में वो अपने फेमस स्टाइल में होस्ट सलमान खान का इंटरव्यू लेती दिखेंगी. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सलमान कुछ बढ़िया सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार के जवाबों को सुनने के बाद आपका दिल खुश होने वाला है.
सिमी ग्रेवाल ने लिया सलमान खान का इंटरव्यू
बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में सिमी ग्रेवाल और सलमान खान को आलीशान सोफे पर आमने-सामने बैठ देखा जा सकता है. सलमान खान कहते हैं कि वो 13 सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं और हमेशा वही लोगों से सवाल करते हैं. लेकिन अब पहली बार उनसे कोई सवाल करने आया है. इसके बाद सिमी, सलमान से कहती हैं कि आप मेरे लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन होस्ट हैं. मैंने सही में दुनिया के लोगों को देखा है और इसके बाद ही मैं ये बात आपसे कह रही हूं. इसके बदले में सलमान उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
सिमी कहती हैं कि बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसमें आपको बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है. इसके बाद वो सलमान खान से पूछती हैं कि उन्होंने इतने सालों में शो से क्या सीखा है? सलमान कहते हैं कि उन्होंने धैर्य रखने की सीख ली है. सिमी ने आगे पूछा कि क्या शालीन और टीना की तरह क्या सलमान खान भी कभी किसी चीज को लेकर अपनी जिंदगी में कन्फ्यूज हुए हैं. इसपर सुपरस्टार ने जवाब दिया, 'ये तो इस चीज पर कन्फ्यूज हैं. मैं तो अपनी जिंदगी में हमेशा ही कन्फ्यूज रहता हूं.'
इन दोस्तों को बिग बॉस के घर में ले जाना चाहते हैं सलमान
सिमी ग्रेवाल, सलमान खान से पूछती हैं कि अगर उन्हें कभी बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिले तो वो अपने किन तीन दोस्तों को साथ लेकर जाना चाहेंगे. सुपरस्टार ने इसके जवाब में कहा- संजू (संजय दत्त), शाहरुख (खान) और कटरीना (कैफ). ये जवाब सुनकर सिमी खुश हो गईं. उन्होंने कहा कि वो इंतजार कर रही थी कि कब सलमान, कटरीना का नाम लेंगे.
सलमान खान ने सिमी ग्रेवाल से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि उनकी जिंदगी ऐसा हो गई है कि वो घर से शूटिंग और शूटिंग से घर जाते हैं. पिछले 25-26 सालों से वो ऐसा ही कर रहे हैं. वो इससे खुश हैं और यही करना चाहते हैं. वीडियो का अंत सलमान और सिमी के एक दूसरे को प्यार से गले लगाने से होता है.