scorecardresearch
 

6 साल बाद दम लगाके हईशा के सेट पर भूमि पेडनेकर, हुईं इमोशनल

भूमि उस घर में पहुंच गईं हैं जहां पर दम लगाके हईशा की शूटिंग की गई थी. वे फैन्स को हर उस इलाके की झलक दिखा रही हैं जहां पर फिल्म से जुड़ा कोई ना कोई यादगार सीन शूट हुआ था.

Advertisement
X
आयुष्मान और भूमि
आयुष्मान और भूमि

एक्ट्रेस भूमि पेडनकेर ने आज से ठीक 6 साल पहले फिल्म दम लगाके हईशा के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. शरत कटारिया के निर्देशन में बनी उस बेमिसाल फिलम ने सभी का दिल जीता था और इसकी कहानी भी भावुक करने वाली रही. उस फिल्म ने ही भूमि को फेम भी दिला दिया और उनके करियर को एक सही दिशा भी दे दी. अब जब उस फिल्म को 6 साल पूरे हो गए हैं तो भूमि ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

दम लगाके हईशा के 6 साल

भूमि उस घर में पहुंच गईं हैं जहां पर दम लगाके हईशा की शूटिंग की गई थी. वे फैन्स को हर उस इलाके की झलक दिखा रही हैं जहां पर फिल्म से जुड़ा कोई ना कोई यादगार सीन शूट हुआ था. वीडियो में भूमि अपने पहले सीन को भी याद कर रही हैं. आयुष्मान संग हुई मस्ती भी उन्हें याद आ रही है. एक्ट्रेस उस वीडियो में कई बार खासा इमोशनल भी नजर आ रही हैं. वे लगातार कहती सुनाई दे रही हैं कि वे खुद को यहा दोबारा लाने से नहीं रोक पाईं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

भूमि का इमोशनल वीडियो

उस वीडियो को शेयर करते हुए भूमि लिखती हैं- उन यादों में डूबने जा रही हूं जहां से ये सारा सफर शुरू हुआ था. आयुष्मान तुम तो हमेशा मेरे हीरो नंबर 1 रहोगे. वैसे अपनी इस पोस्ट में भूमि का स्पेशल अंदाज में आयुष्मान का जिक्र करना बनता है क्योंकि दोनों की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कई मौकों पर कमाल किया है. ड्रीम गर्ल से लेकर शुभ मंगल सावधान तक, उनकी हर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है और उनकी केमिस्ट्री ने सभी का दिल भी जीता है.

Advertisement

राजकुमार राव संग शूटिंग में बिजी

वैसे अब भूमि आयुष्मान संग तो नहीं, लेकिन उन्हीं की एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. हम बात कर रहे हैं बधाई हो की सीक्वल बधाई दो की जिसमें भूमि को राजकुमार राव के अपोजिट कास्ट किया गया है. एक्ट्रेस अभी उसी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं और सोशल मीडिया पर सेट से कई वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement