बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स के गेस्ट बने. अपने चार्मिंग लुक्स और पर्सनैलिटी से अर्जुन कपूर ने सेशन होस्ट कर रहीं लेडीज पैनलिस्ट का दिल जीता. अर्जुन कपूर के साथ ये सेशन काफी मस्ती भरा रहा. इवेंट में शामिल हुए अर्जुन कपूर काफी हैंडसम लग रहे थे. अर्जुन का हेयरस्टाइल उनपर काफी जच रहा था, जिसकी तारीफ सुन एक्टर ने शानदार रिस्पॉन्स दिया.
हेयरस्टाइल की तारीफ सुनकर खुश हुए अर्जुन कपूर
इंडिया टुडे की एंकर नबीला जमाल ने एक्टर के हेयरस्टाइल की तारीफ करते हुए कहा कि आपके बालों को देखकर मेरा सीटी बजाने का मन कर रहा था. इसके बाद अर्जुन कपूर ने मस्ती करते हुए कहा कि- मेरा चेहरा नहीं, मेरी स्माइल नहीं, मैं नहीं, मेरे बाल आपको पसंद आ रहे हैं. मैं ऐसा करता हूं अपनी विग निकालकर आपको दे देता हूं. नबीला जमाल ने अर्जुन को कॉम्पलिमेंट करते हए कहा कि आप कंप्लीट पैकेज हैं. नबीला जमाल ने अर्जुन कपूर ने कहा कि हमें पता है आपके बाल आपके डीएनए में हैं. जवाब में अर्जुन कपूर ने कहा कि मैं अनिल कपूर का भतीजा हूं.
'पतला होने का मतलब नहीं आप फिट हैं', बॉडी शेमिंग पर अर्जुन कपूर की एडवाइज
फिटनेस पर क्या बोले अर्जुन कपूर?
बॉलीवुड में अपनी 10 साल की जर्नी पर बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि उनका बस एक ही मोटो रहा है कि सुनो सबकी और करो अपनी. अर्जुन कपूर ने अपनी फैट से फिट होने की जर्नी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म इश्कजादे शुरू होने से पहले उन्होंने अपना 4 साल में 40-45 किलो वजन कम किया था. वे कहते हैं- इस दौरान मुझे कुछ हेल्थ इश्यू भी हुए थे. मैंने खुद को काफी टॉर्चर किया था. मेरा प्रोफेशन ऐसा है जिसने मुझे मोटिवेट किया. इसके अलावा आप पास के लोग भी आपको मोटिवेट करते हैं.
ब्रेकअप के बाद कैसे करें खुद को मैनेज? अर्जुन कपूर ने बताए मजेदार टिप्स
अर्जुन कपूर ने बताया कि वे कभी अपने साइज को लेकर कॉन्सियस नहीं रहे. वे कभी फैट किड नहीं थे. बल्कि वे चबी चीक्स वाला किड्स रहे हैं. फिटनेस पर बोलते हुए एक्टर ने कहा- अपने यहां लोग फिट को थिन समझ लेते हैं. यहां लोगों को कलर, साइज और स्किन से दिक्कत होती है. मैं बिग स्ट्रक्चर हूं. मैं इसे पॉजिटिव लेता हूं. मैं अनफिट नहीं हूं. आपको लोगों को बताना पड़ेगा कि आप जैसे भी हो सही हो. लोगों को जागरूक करना होगा. पतला होना फिट नहीं है.