संगीत के उस्ताद कहे जाने वाले एआर रहमान कुछ वक्त पहले ही अस्पताल में भर्ती हुए थे. बताया गया था कि वो अचानक उठे सीने में दर्द की वजह से एडमिट हुए थे. उनके बेटे और डॉक्टरों की एक टीम ने बाद में बताया कि ऐसा डिहाईड्रेशन की वजह से हआ था. इससे पहले उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही थी, जब उन्होंने पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया था.
इंडिया टुडे से खास बातचीत में रहमान ने अपने निजी जीवन के सुर्खियों में आने पर बात की. रहमान ने कहा कि ये मेरे तीन दशक के करियर में पहली बार हुआ है.
फैंस चाहते हैं मैं जिंदा रहूं
अपने हेल्थ इशूज के बारे में बात करते हुए, रहमान ने कहा कि ये उनकी अपनी 'मस्ती' थी. सिंगर आगे बोले- मैं उपवास कर रहा था और शाकाहारी भी हो गया था. मुझे गैस्ट्रिक अटैक आया और मैं अस्पताल में था. अगली बात जो मुझे पता चली वो ये थी कि उन्होंने एक प्रेस नोट भेजा था. हालांकि लोगों से इतने सारे सुंदर मैसेजेस मिलना और ये महसूस करना अच्छा था कि वो चाहते हैं कि मैं जिंदा रहूं.
पब्लिक हुई पर्सनल लाइफ
जब उनसे उनकी निजी जिंदगी के सुर्खियों में आने पर सवाल किया गया तो बोले कि, 'ये मानवीयता है. आप कभी-कभी ऐसे व्यक्ति से नफरत करने लगते हैं जो खुद को इंसान नहीं समझता. मैंने अपने जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना किया है. ये सच है. हम में से हर एक के पास एक खास गुण होता है, वो अपने घर में सुपरहीरो होते हैं. लेकिन मुझे मेरे फैंस ने सुपरहीरो बनाया है. यही कारण है कि मैंने अपने आनेवाले टूर का नाम 'वंडरमेंट' रखा है, क्योंकि ये आश्चर्य की बात है कि मुझे लोगों से इतना प्यार और आशीर्वाद मिलता है.'
एआर रहमान ने आगे कहा कि वो इस टूर के लिए अमेरिका के 18 शहरों की यात्रा करेंगे. मुंबई से कार्यक्रम की शुरुआत करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुंबई में पहला प्रोग्राम करना जरूरी था. छावा की सफलता के बाद शहर में आना वाकई बहुत अच्छा लगता है.'