फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन बेहतरीन अभिनेता में से हैं. आज अमिताभ बच्चन की फिल्म अजूबा को 30 साल पुरे हो चुके हैं. यह फिल्म आज के दिन साल 1991 में रिलीज की गई थी. इस खास मौके पर अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे अपने फिल्म के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही वे अपने खास दोस्त दिवगंत ऋषि कपूर और शशि कपूर को याद कर रहे हैं.. अमिताभ अपनी इस पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
अमिताभ: अजूबा के 30 साल..
अमिताभ ने ये पिक्चर अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. ट्विटर पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "अजूबा के 30 साल..! साले गुजरती रहीं, सुख की, कुछ दुख की, साथ चले गए, यादें रह गईं!" ये अमिताभ की शानदार फिल्मों में से है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, अमरीश पुरी, डिंपल कपाड़िया ने अहम किरदार प्ले किए किया था. अपना ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "अजूबा के 30 साल..समय कैसे बीत गया"
T 3871 - 30 years of AJOOBA .. !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 11, 2021
saal gujarte rahe ; .. sukh ki , kuch dukh ki .. saathi chale gaye , yaadein bhar reh gayin ! pic.twitter.com/TbxVfTfoSS
फिल्म चुपके चुपके को हुए 46 साल पूरे
उनकी इस पोस्ट को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें इससे पहले अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म चुपके चुपके को 46 साल पूरे हो चुके हैं. अमिताभ ने एक BTS पिक्चर शेयर की थी, जिसमें वो अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ दिखाई दे रहे थे.
अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मि मंदाना दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ है. आपको बता दें दीपिका पादुकोण एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. एक बार फिर बड़े परदे पर दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.