scorecardresearch
 

राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, बोलीं आल‍िया, चुपके से दोनों के बनाती हैं वीड‍ियो

आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर काफी बदल गए हैं. वो अपने बेटी राहा से बहुत प्यार करते हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. कभी दोनों एडल्ट्स हो जाते हैं कभी बच्चे बन जाते हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर बेटी राहा के साथ
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर बेटी राहा के साथ

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं. दोनों को एक प्यारी बेटी राहा कपूर है. रणबीर और आलिया ने 2022 में शादी की थी और उसी साल पेरेंट्स भी बने थे. रणबीर अक्सर अपनी बेटी राहा के साथ देखे जाते हैं. हाल में, एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि रणबीर बेटी राहा के जन्म के बाद कितना बदल गए हैं.

बेटी राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर 

आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब रणबीर बेटी राहा को देखते हैं तो उनकी आंखों में एक अलग ही चमक होती है. जिसे मैं देख पाती हूं क्योंकि मैं रणबीर को पहले भी जानती थी और अब भी जानती हूं. लेकिन एक पिता के रूप में जो बदलाव उनमें आया है, उसे मैं महसूस कर सकती हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि वो पहले बहुत गुस्सैल थे. वो हमेशा से शांत रहे हैं, लेकिन अब उनमें फुलनेस है. जिसे मैं महसूस करती हूं और डेली देखती भी हूं. दोनों को बात करते देखना काफी स्वीट और स्पेशल मोमेंट होता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

Advertisement

आलिया चुपके से करती है रिकॉर्ड

आलिया भट्ट कहती हैं, जब राहा को एंटरटेन करने  की बात आती है, तब रणबीर काफी क्रिएटिव हो जाते हैं. दोनों को देख ऐसा लगता है कि उन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. या तो दोनों एडल्ट्स  हो जाते हैं या बच्चे बन जाते हैं. रणबीर हमेशा से एक बेटी के पिता बनना चाहते थे. वो राहा को पाकर बेहद खुश हैं.

आलिया कहती हैं, वो कई मौके पर बाप-बेटी की बातों को चुपके से रिकॉर्ड करती हैं. वो कहती हैं, दोनों में से किसी को पता नहीं होता और मैं चुपचाप उस खास पल को कैमरे में रिकॉर्ड कर लेती हूं. अपने पार्टनर को इस तरह से अपने बच्चे से प्यार करते देखना काफी इंटरेस्टिंग है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ काम करने वाले हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल भी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement