बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार ने एक साथ बहुत कम फिल्मों में ही काम किया है. लेकिन उनकी फिल्में ऑडियंस को लगभग हर बार पसंद आई हैं. साल 2004 में इन दोनों एक्टर की जोड़ी एक बार फिर ऑडियंस को फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में देखने को मिली थी. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.
अक्षय ने सुनाए फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के किस्से
फिल्म की कहानी उस समय के हिसाब से काफी अलग थी. 'लव-ट्राएंगल' पर बनी इस फिल्म में लाफ्टर, इमोशन, एक्शन और गाने भरपूर थे. फिल्म की कास्ट भी शानदार थी. सलमान, अक्षय, प्रियंका के अलावा अमरीश पुरी, कादर खान, राजपाल यादव जैसे एक्टर्स शामिल थे.
हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने अपनी हिट फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' के बारे में भी खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े कई सारे मजेदार किस्से भी सुनाए. अक्षय ने फिल्म के टाइटल ट्रैक के एक सीन के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने और सलमान खान ने अजीब तरह का कॉस्ट्यूम पहने थे.

अक्षय ने उस सीन की कोरियोग्राफी के बारे में बताया- ये शॉट मॉरिशस में शूट किया गया था और फराह खान ने इसे कोरियोग्राफ किया था. जब हमें कहा गया कि गाने में ये कॉस्ट्यूम पहनकर आना है तो सलमान बहुत खुश था. मैं उतना खुश नहीं था. लेकिन हम दोनों में बहुत मस्ती चलती थी.
'इस सीन की कोरियोग्राफी मुझे लगता है कि हम दोनों ने ही बैठकर ऐसी ही कर ली थी. मैं उसे पीछे से मारता हूं, और फिर वो मुझे अपनी छाती से मारता है. ऐसा सब चलता है गाने में. तो इसमें हमें मजा आया था.'
कैसे पूरी हुई थी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान को लेकर एक बात चलती रहती है, वो ये कि अक्षय सुबह जल्दी शूटिंग शुरू करके दोपहर तक निकल जाते हैं. तो वहीं सलमान आराम से दोपहर से लेकर शाम तक अपनी फिल्में शूट करते हैं. ऐसे में ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि फिल्म की शूटिंग आराम से हो पाई हो. मगर इस बात को गलत साबित किया गया है.
अपने इंटरव्यू में अक्षय ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म सिर्फ 32 दिन में शूट होकर निपट गई थी. वो सुबह आकर अपने हिस्सा का शूट जल्द निपटा लेते थे, और फिर सलमान के साथ अपने सीन्स शूट करके निकल जाते थे. वहीं सलमान भी अक्षय के जाने के बाद अपने अकेले के सीन्स शूट करते थे. मेकर्स फिल्म की शूटिंग सुबह 7 बजे से रात के 10 बजे तक किया करते थे.
बात करें अक्षय की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स की, तो फिल्म में उनके अलावा एक्टर वीर पहाड़िया भी हैं जो इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. वहीं फीमेल लीड के तौर पर एक्ट्रेस निम्रित कौर और सारा अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है.