scorecardresearch
 

Hera Pheri 3 करने को फिर तैयार अक्षय, परेश और सुनील, जल्द होगी अनाउंसमेंट

साल 2000 में आई फिल्म का सीक्वल, साल 2006 में रिलीज हुआ था. इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी राजू, बाबूराव और श्याम के रोल में नजर आए थे. फिरोज नाडियाडवाला ने 'हेरा फेरी 2' को प्रोड्यूस किया था.

Advertisement
X
हेरा फेरी
हेरा फेरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिरोज नाडियाडवाला करेंगे बड़ा ऐलान
  • 'हेरा फेरी 3' की होगी घोषणा

बहुत देरी और इंतजार के बाद फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया है कि वह जल्द ही कल्ट कॉमेडी सीरीज 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट की जल्द घोषणा करने वाले हैं. फिरोज ने यह भी बताया कि इस फिल्म में ओरिजनल स्टार कास्ट अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे. इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. यह 1989 में मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' की रीमेक थी. 

जल्द होगी अनाउंसमेंट
साल 2000 में आई फिल्म का सीक्वल, साल 2006 में रिलीज हुआ था. इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी राजू, बाबूराव और श्याम के रोल में नजर आए थे. फिरोज नाडियाडवाला ने 'हेरा फेरी 2' को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म के तीसरी पार्ट को भी फिरोज ही प्रोड्यूस करेंगे. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में फिरोज ने कहा, "आप सभी जल्द ही इस फिल्म को देखेंगे, वह भी उसी पुरानी स्टार कास्ट के साथ- अक्षय जी, परेश जी और सुनील जी. स्टोरी तैयार हो रही है. हम कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म पुरानी वाली की ही तरह बनाई जाएगी. किरदारों की मासूमियत को उसी तरह दिखाया जाएगा. हम किसी चीज को ग्रांटेड नहीं लेना चाहते. ऐसे में कहानी, कॉन्टेंट, स्क्रीनप्ले, किरदार और मैनरिज्म को लेकर हमें थोड़ा ज्यादा सतर्क रहना होगा."

Advertisement

जब Akshay Kumar की डांट से डर गये थे Manish Paul, बोले- लगा करियर खत्म

इस तीसरी फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा? इसपर फइरोज ने कहा, "हमने कई लोगों के नाम शॉर्लिस्ट किए हैं. बातचीत जारी है. जल्द ही इसके बारे में अनाउंसमेंट की जाएगी." पहला पार्ट प्रियादर्शन ने डायरेक्ट किया था. दूसरा पार्ट नीरज वोरा ने किया था. इन्होंने ही फिल्म को लिखा भी था. तीसरे पार्ट के लिए 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्या को अप्रोच नहीं किया गया है. तीसरे पार्ट से लोगों को काफी उम्मीदें है, ऐसे में जिम्मेदारी काफी है. 

किसके फैन हैं Akshay Kumar, किससे लगता है डर, कब आता है गुस्सा? 30 सवालों ने खोले खिलाड़ी कुमार के सीक्रेट्स

'हेरा फेरी 3' साल 2014 में आने वाली थी, लेकिन फिर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. नीरज वोरा इस फिल्म पर काम कर रहे थे. उस समय उनकी तबीयत काफी खराब थी, जिसकी वजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था. साल 2017 में नीरज वोरा का निधन हो गया. एक साल से वह कोमा में थे. उस समय अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाले थे. जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन को नए किरदारों में डाला जाना था. सभी चीजें पोस्टपोन हो गई थीं, लेकिन अब कहानी बदल दी गई है. इसमें अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा होंगे.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement