
अक्षय कुमार दिल से पंजाबी हैं, ये सभी बॉलीवुड फैन्स जानते हैं. जब वो पर्दे पर भांगड़ा करते हैं तो थिएटर्स में जैसे बिजलियां सी दौड़ने लगती हैं. उनकी नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' का पहला गाना 'जलसा 2.0' आ चुका है. पॉपुलर पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज के गाए इस गाने पर भांगड़ा करते अक्षय की एनर्जी देखने लायक है. ये गाना देखते-सुनते किसी के भी पैर थिरकने पर मजबूर हो सकते हैं.
ढोल की थाप पर अक्षय को डांस करते देखकर लगता है कि खुशी, उसी फीलिंग को कहते हैं जो भांगड़ा करते अक्षय कुमार के चेहरे पर नजर आती है. गानों में भांगड़ा करते अक्षय ऐसे लगते हैं जैसे सोडा की बोतल का ढक्कन खोल दिया गया हो. वो जब भांगड़ा करते हैं तो एनर्जी भरे डांस स्टेप्स तो होते ही हैं. लेकिन साथ में मस्ती भरा कोई ऐसा मोमेंट भी आ जाता है, जब अक्षय का कमाल देखकर आपको हंसी और मजा आ जाएगा.
कभी वो घोड़ी पर चढ़कर, लहराते हुए नागिन डांस करने लगते हैं, तो कभी उन्हीं के ऊपर घोड़ा डांस कर सकता है. नए गाने 'जलसा 2.0' में तो एक जगह वो चारपाई पर बैठे हैं और बैठे-बैठे ऐसा चारपाई को ही पकड़कर उछालने लगते हैं. इस तरह के कमाल पर्दे पर अक्षय ही कर सकते हैं और ये सब जंचता भी उन्हीं पर है.

पिछले साल लाइन से कई फिल्मों की नाकामयाबी देख चुके अक्षय का वक्त 'OMG 2' की शानदार कामयाबी से सुधरना शुरू हुआ है. लेकिन पर्दे पर अपनी ट्रेडमार्क एनर्जी के साथ उनका भांगड़ा करते हुए आना, अक्षय फैन्स के लिए सबसे बड़ा सुकून होगा कि अब सब ठीक है. बड़े पर्दे पर उनका भांगड़ा पूरे 4 साल बाद लौटा है. पेश हैं अक्षय का एनर्जेटिक भांगड़ा लेकर आए गाने और उनमें अक्षय के मजेदार मोमेंट्स...
1. भंगड़ा पा ले- तलाश (2003)
गाने में ताबड़तोड़ भांगड़ा करते अक्षय कुमार, सबसे पहले इसी गाने से याद आते हैं. 'तलाश' फिल्म के इस गाने में अक्षय और करीना भांगड़ा करते नजर आए थे. अक्षय का आंख बंद करके, दोनों हाथ उठाकर पूरे फील के साथ नाचना इस गाने के समय से चल रहा है.

2. रफ्ता रफ्ता- नमस्ते लंदन (2007)
ढेर सारे रंगीन कुर्तों में नजर आ रहे अक्षय, इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ थे. विदेश से आई कटरीना को देसी फील से रूबरू कराते अक्षय, खेतों में जिस स्वैग के साथ भांगड़ा कर रहे हैं वो आपको इस तस्वीर में ही दिख जाएगा.

3. भूतनी के- सिंह इज किंग (2008)
इस पूरे गाने में अक्षय सिर्फ भांगड़ा नहीं कर रहे, बल्कि दूल्हा बने कॉमेडियन खयाली को तंग कर रहे हैं. पूरे गाने में अक्षय के एक्सप्रेशन और उनकी हरकतबाजी ऐसी है कि फिल्म देखने लोग अक्षय को देखकर कुर्सियों से गिरे जा रहे थे.

4. जी करदा- सिंह इज किंग (2008)
अक्षय पहली बार 'सिंह इज किंग' में सिख लड़के के रोल में नजर आए थे. 'जी करदा' गाने में जनता कटरीना का डांस देखकर क्रेजी हो गई थी. लेकिन अक्षय की मस्ती पूरे गाने में देखने लायक है. इस गाने के एंड में अपना कोट फैलाकर 'बैटमैन' बने नजर आ रहे अक्षय, डांस के पूरे फील में दिखते हैं.

5. रौला पै गया- पटियाला हाउस (2011)
ढोल की बीट पर, आसमान की तरफ सर उठाए, दोनों बाहें फैलाए अक्षय पूरी तरह डांस में रमे हुए हैं. उन्हें अपनी मस्ती में डूबा हुआ देखकर दर्शकों का एक्सप्रेशन भी वैसा ही था, जैसा गाने में अनुष्का शर्मा का दिखता है.

6. इश्क जहरीला- भाजी इन प्रॉब्लम (2013)
गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म 'भाजी इन प्रॉब्लम' में अक्षय का स्पेशल अपीयरेंस था, एक भांगड़ा डांस नंबर में. इस गाने में अक्षय के तूफानी डांस से जैसे बिजलियां गिर रही हैं. लेकिन गाने में नोट लूटते अक्षय का फन मोमेंट देखने लायक है.

7. गोर मुखड़े ते- स्पेशल 26 (2013)
इस गाने में अक्षय पंजाबी फिल्मों की क्वीन नीरू बाजवा के साथ भांगड़ा कर रहे हैं. गाने के बीच में एक मोमेंट आता है जब अक्षय जमीन पर बैठ जाते हैं और अपने पैर पर एक बच्ची को नचा रहे हैं. ऐसी मजेदार चीजें आपने पर्दे पर किसी और को करते देखा है?!

8. टुंग टुंग बजे- सिंह इज ब्लिंग (2015)
...और भांगड़ा करते हुए टशनबाजी करने की बात पर इस गाने को कैसे भूला जा सकता है. गाने में अक्षय कुश्ती लड़ रहे हैं, दांतों से ट्रेक्टर खींच रहे हैं. एक सीन में तो ढोल की थाप पर अक्षय चारपाई पर लेटे हैं और उनके ऊपर एक घोड़ा डांस कर रहा है. और एक सीन में तो अक्षय एक ऊंट को ढोल पर भांगड़ा करवा रहे हैं!

9. सानू कहंदी- केसरी (2019)
काले रंग के पठानी कुर्ते में अक्षय ने इस गाने में जैसा डांस किया है, वो मस्ती की इन्तेहा है. पूरे गाने में अक्षय का अंदाज और अपने साथियों के साथ उनकी मस्ती देखने लायक है. गाने का हुक स्टेप जरूर देखिएगा, उसे इतनी मस्ती में अक्षय ही परफॉर्म कर सकते हैं.

10. लाल घाघरा- गुड न्यूज (2019)
अक्षय की एनर्जी और ढोल की बीट्स का अपना एक अलग प्रेम प्रसंग है, जो इस गाने में बहुत खुलकर दिखता है. और हद तो तब हो जाती है जब लाल घाघरा पहने डांस कर रहीं करीना के साथ अक्षय भी लाल घाघरा पहने डांस करने आते हैं. बस देखिए और उस मस्ती को फील कीजिए!

11. सौदा खरा खरा- गुड न्यूज
भारत का वर्ल्ड फेमस नागिन डांस तो अक्षय कई बार गानों में भांगड़ा करते हुए ट्राई कर चुके हैं. लेकिन इस गाने में तो उन्होंने नागिन डांस का स्टाइल ही बदल दिया. घोड़ी पर दूल्हा बैठा है, लेकिन उसी घोड़ी पर अक्षय दूल्हे से आगे बैठे हैं और मुंह में नोट दबाए लेट-लेट कर नागिन डांस कर रहे हैं.

अब 'मिशन रानीगंज' के गाने में अक्षय का भांगड़ा करना, उनके सबसे मस्ती भरे अंदाज की वापसी है. फिल्म का अभी कोई टीजर-ट्रेलर नहीं आया है. लेकिन परिणीति चोपड़ा के साथ अक्षय का ये गाना माहौल जमाने आ गया है. फिल्म का क्या होगा पता नहीं, लेकिन गाना तो सुपरहिट है!