अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारी अफवाहें चल रही थीं. अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी तरफ से इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने इस राज पर से पर्दा हटा दिया है. श्रिया साल 2020 में मां बनी थीं और उन्होंने अब जाकर ये खुशखबरी फैंस संग शेयर की है साथ ही अपने क्वारनटीन एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं.
2020 में ही मां बन चुकी हैं श्रिया
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयक किया है. वीडियो में वे अपने हसबेंड और बेटी संग नजर आ रही हैं. श्रिया ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- हैलो दोस्तों, साल 2020 में मेरा क्वारनटीन बहुत खूबसूरत और पागलपन से भरा रहा. जब सारी दुनिया एक अलग किस्म की उथल-पुथल से होकर गुजर रही थी हमारी दुनिया बदल चुकी थी. हमारा जीवन एडवेंचर, एक्साइटमेंट और सीख से भरा रहा. हमें इसी दौरान तोहफे में एक खूबसूरत परी मिली. हम भगवान का धन्यवाद करते हैं!
साल 2018 में की थी शादी
बता दें कि साल 2018 में श्रिया ने एंड्री से राजस्थान में शादी की थी. वे पहली बार मालदीव में मिले थे. शादी के बाद से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें हर तरफ थीं. वे अपने हसबेंड संग स्पेन के बर्सिलोना में रहती थीं. मगर एक्ट्रेस ने साल 2020 में ही भारत वापस लौटने का फैसला किया. अब वे अपने हसबेंड संग इंडिया में ही रहती हैं. मां बन कर श्रिया बहुत एक्साइटेड हैं और अपने जीवन के इस नए अनुभवों को एंजॉय कर रही हैं.
Amitabh Bachchan की वो अनदेखी तस्वीर जिसमें मां तेजी बच्चन के साथ दिखा बिग बी का अभिनय
RRR में आएंगी नजर
श्रिया सरन साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं. साल 2001 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म तुझे मेरी कसम थी जिसमें जेनेलिया और रितेश देशमुख नजर आए थे. साल 2007 में वे इमरान हाशमी संग फिल्म आवारापन में नजर आई थीं. इस बीच वे बॉलीवुड के कई सारे आइटम सॉन्ग्स में नजर आईं. मगर उन्हें बड़ी कामियाबी और लाइमलाइट मिली अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से. उनकी पिछली हिंदी फिल्म सब कुशल मंगल थी. फिलहाल में कुछ प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं जिसमें से एक RRR भी है.