
एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 1 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले पहुंचीं. बमुलिया गांव के लोगों ने किरण राव सहित उनकी टीम का ढोल-ताशे बजाकर स्वागत और सम्मान किया. किरण राव ने ग्रामीणों से चर्चा की और फिल्म की कहानी के बारे में बताया.
दरअसल, सीहोर जिले के नजदीकी ग्राम बामुलिया में मशहूर फिल्म डायरेक्टर किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' के कुछ दृश्यों को शूट किया गया है. फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर किरण राव उसी गांव में फिल्म कलाकारों के साथ पहुंचीं. इस दौरान किरण ने ग्रामीणों को फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया और विस्तार से चर्चा की.
फिल्म की कहानी मनोरंजन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर
फिल्म डायरेक्टर किरण राव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, इस फिल्म में मनोरंजन, ड्रामा और कॉमेडी भी है. यह दो लड़कियों की कहानी है. जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है. कहानी में सस्पेंस है.
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies Trailer: ट्रेन में लापता हुई दुल्हन, तलाश में जुटी पुलिस, कॉमेडी-सस्पेंस से लबरेज है 'लापता लेडीज'
ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्म शूटिंग के सवाल पर किरण राव ने कहा, यहां के लोग मुझे पसंद आए और लोकेशन भी अच्छी है. सभी ने काफी सपोर्ट किया है. पूरे एमपी के कई जगहों पर फिल्म को शूट किया. लेकिन सीहोर जिले में सबसे ज्यादा समय बिताया है. इसीलिए फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित के लिए पहुंचे हैं.

आमिर को नहीं किया रिजेक्ट: किरण
फिल्म में आमिर खान की जगह एक्टर रवि किशन को लिए जाने के सवाल डायरेक्टर किरण राव ने कहा, दोनों ने ऑडिशन दिया. लेकिन अमीर का टेस्ट बहुत अच्छा था. ऐसा नहीं है कि आमिर को रिजेक्ट किया. आमिर बड़े स्टार हैं तो एक प्रेशर आता है. वह प्रेशर हमें केरेक्टर यानी किरदार पर नहीं चाहिए था. रवि किशन एहसास दिलाते हैं कि कुछ भी कर सकते हैं, उसी खास बात की वजह से हमने उनको लिया है. किरण राव ने बताया कि सीहोर में अच्छी लोकेशन मिलेंगी तो आगे भी फिल्मों को शूट किया जाएगा.