बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान के करियर में साल 2000 का दशक उनके लिए बड़ा बदलाव लेकर आया था. इस वक्त उनकी सुपरहिट फिल्म 'दिल चाहता है' रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म में सैफ के अलावा आमिर खान, अक्षय खन्ना और प्रीति जिंटा जैसे टैलेंटेड कास्ट थे. इस फिल्म ने उन्हें कई मौके दिए, लेकिन सैफ को खुद को साबित करना बाकी था. जो खुद के दम पर फिल्म हिट करवा सके और साल 2004 में 'हम तुम' फिल्म के साथ वो इसमें कामयाब रहते हैं.
कुणाल कोहली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी थीं. फिल्म 'हम तुम' ने एक लीडिंग स्टार के तौर पर सैफ को प्रेजेंट किया था. लेकिन मजे की बात ये है कि सैफ को फिल्म मिलने से पहले ये फिल्म आमिर खान, ऋतिक रोशन और विवेक ओबेरॉय को ऑफर की गई थी. कुणाल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
ऋतिक को फिल्म फ्लॉप होने का डर था- कुणाल
एक इंटरव्य में बात करते हुए कुणाल कोहली ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले ऋतिक से कॉन्टेक्ट किया था. कुणाल ने कहा कि ऋतिक को सच में स्क्रिप्ट पसंद आई थी लेकिन वो इसे करने के लिए राजी नहीं हुए. क्योंकि उस समय उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. ऋतिक उस दौरान 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'ना तुम जानो ना हम', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जैसी फ़िल्मों में नजर आए थे और 'कोई मिल गया' शायद तब तक रिलीज नहीं हुई थी. कुणाल ने ये भी कहा कि ऋतिक ने मुझसे कहा कि 'मेरे पास कुछ फिल्में आने वाली हैं, जो मुझे पता है फ्लॉप होगी इसलिए मैं बुरे
दौर से गुजर रहा हूं.' उन्होंने कुणाल से कहा कि क्या वो मेरे लिए कुछ साल इंतजार कर सकते हैं?
आमिर खान - विवेक ओबेरॉय ने भी की रिजेक्ट
इसके बाद हम तुम की स्क्रिप्ट आमिर खान के पास गई, जिन्होंने इसे पढ़ा भी नहीं क्योंकि वह अपने पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ तलाक के दौर से गुजर रहे थे. कुणाल ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि आमिर ने कहा, 'यार मैं स्क्रिप्ट सुनने के मूड में नहीं हूं, इसलिए मैं इसे सुनूंगा भी नहीं.'
आमिर के रिजेक्ट करने के बाद ये फिल्म विवेक ओबेरॉय के पास पहुंची. विवेक उस समय सुपरस्टार बनने की कगार पर थे. क्योंकि उन्होंने राम गोपाल वर्मा की 'कंपनी' में एक शानदार शुरुआत की थी और 'साथिया' फिल्म हिट रही थी. कुणाल ने कहा कि पहले तो उन्होंने अपनी डेट दी लेकिन फिर इस फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा और अंत में हमने सोचा रहने दो.
आदित्य चोपड़ा ने सैफ का नाम सुझाया
कुणाल ने आगे बताया कि फिर हम तुम फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने सैफ अली खान का नाम सुझाया. तब 'मैंने हर सीन में उन्हें तुरंत देख लिया और मुझे लगा कि वो इसमें कमाल के होंगे. सैफ ने हीरो वाली कोई हिट फिल्म नहीं की थी, लेकिन आदित्य ने कहा कि मुझे सैफ पर भरोसा है. उन्होंने बताया कि जब ऋतिक फिल्म के ट्रायल शो के लिए आए थे, तो उन्हें लगा कि सैफ सही ऑप्शन हैं.
बता दें कि साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'हम तुम' के लिए बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.