scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट सगाई! नेहा धूपिया ने दी बधाई

विद्युत जामवाल-नंद‍िता म‍हतानी
  • 1/9

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल और उनकी गर्लफ्रेंड नंद‍िता महतानी के गुचपुच सगाई रचाने की खबरें चल रही हैं. दोनों को हाल ही में ताजमहल पर स्पॉट किया गया. यहां उनकी तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. लेक‍िन इसके अलावा नंद‍िता की रिंग ने भी सभी का ध्यान खींचा है.

विद्युत जामवाल-नंद‍िता म‍हतानी-नेहा धूपिया
  • 2/9

अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विद्युत और नंद‍िता की एक फोटो साझा कर कपल को बधाई दी है. उन्होंने लिखा 'अब तक की सबसे अच्छी खबर'. उनके बधाई मैसेज ने विद्युत और नंद‍िता के सगाई की अटकलों पर कंफर्मेशन की मुहर लगा दी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Singu_is_life (@its_kanchu)

विद्युत जामवाल-नंद‍िता म‍हतानी
  • 3/9

विद्युत और नंद‍िता शन‍िवार को ताजमहल पहुंचे थे. गर्लफ्रेंड नंद‍िता के साथ विद्युत पहली बार बाहर नजर आए हैं. इस दौरान दोनों ने ताजमहल के आगे कई तस्वीरें ली हैं. ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
विद्युत जामवाल-नंद‍िता म‍हतानी
  • 4/9

विद्युत ने इस ताजमहल विजिट के लिए ऑल व्हाइट आउटफ‍िट चुना है, वहीं नंद‍िता भी व्हाइट टॉप और फ्लोरल स्कर्ट में नजर आईं. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए. 
 

विद्युत जामवाल
  • 5/9

ताजमहल से विद्युत की अन्य फोटोज भी फैन पेज पर छाई हुई हैं. इनमें वे पुलिस सुरक्षा के बीच ताजमहल के चारों ओर घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस के साथ तस्वीरें भी ली हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Singu_is_life (@its_kanchu)

विद्युत जामवाल-नंद‍िता म‍हतानी
  • 6/9

गौरतलब है कि विद्युत ने जनवरी में फैशन डिजाइनर नंद‍िता महतानी के साथ फोटो साझा कर डेट‍िंग की खबर कंफर्म की थी. लेक‍िन कपल ने आज तक अपने रिलेशनश‍िप पर पब्ल‍िकली कोई बयान नहीं दिया है. 

विद्युत जामवाल
  • 7/9

सोशल मीड‍िया पर उनकी तस्वीरें काफी कुछ बताती हैं. कुछ समय पहले नंद‍िता ने विद्युत को प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म के लिए बधाई भी दी थी. उन्होंने लिखा 'बधाई हो V!कामयाबी, प्यार और गुड लक तुम्हें और तुम्हारी टीम को'. इसपर विद्युत ने भी रिप्लाई किया 'थैंक्यू नंदी बेबी'. 
 

नंद‍िता म‍हतानी
  • 8/9

नंद‍िता महतानी एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई बड़ी सेल‍िब्रिटीज के कपड़े डिजाइन किये हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी नंद‍िता की अच्छी बॉन्ड‍िंग है.

विद्युत जामवाल-नंद‍िता म‍हतानी
  • 9/9

नंद‍िता महतानी, कर‍िश्मा कपूर के एक्स-हसबेंड संजय कपूर की पहली पत्नी हैं. नंद‍िता से तलाक के बाद संजय ने कर‍िश्मा से शादी की थी.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement