scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पति मीर से 9 साल बड़ी हैं उर्मिला मातोंडकर, एनिवर्सरी पर शेयर कि‍या 'मंगलसूत्र मोमेंट'

उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 1/8

पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय राजनेता उर्मिला मातोंडकर आज अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं. उर्मिला 3 मार्च 2016 को कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी. अपनी पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी पर उर्मिला ने लिखा पति मीर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 2/8

उर्मिला ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरा बहुत खास मंगलसूत्र मोमेंट, और बहुत खूबसूरत 5 साल का सफर जो कि जारी है एक दूसरे की जिंदगियों को बेहतर बनाते हुए. हैप्पी एनिवर्सरी प्यार पति.

उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 3/8

उर्मिला और मोहसिन की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी लव स्टोरी की तरह है. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि दोनों की उम्र में तकरीबन 9 साल का फासला है. (उर्मिला की उम्र मोहसिन से 9 साल ज्यादा है) कम लोग जानते हैं कि उर्मिला की मोहसिन से मुलाकात तब हुई जब वह करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और मुंबई में मॉडलिंग कर रहे थे. मोहसिन ने ही उर्मिला को प्रपोज किया था और बावजूद इसके कि दोनों के धर्म अलग थे, दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

Advertisement
उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 4/8

शादी के बाद से उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड से दूर हैं. वे आखिरी बार मराठी फिल्म ''अजूबा'' में नजर आई थीं. 2018 में उर्मिला ने इरफान खान की फिल्म  ब्लैकमेल में आइटम नंबर ''बेवफा ब्यूटी'' किया था.

उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 5/8

मालूम हो कि उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरुआत की थी. 1980 में आई मराठी फिल्म 'जाकोल' उर्मिला की पहली फिल्म थी.

उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 6/8

वहीं एक्ट्रेस की पहली  बॉलीवुड मूवी 1981 में आई ''कलयुग'' थी. 1983 में रिलीज हुई मूवी ''मासूम'' में उर्मिला के बाल कलाकार रोल को आज भी याद किया जाता है.

उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 7/8

बतौर लीडिंग लेडी उर्मिला की पहली बॉलीवुड मूवी नरसिम्हा (1991) थी. उर्मिला मातोंडकर ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं. इनमें रंगीला, जंगल, खूबसूरत, जुदाई, सत्या, भूत, तेजाब, पिंजर, प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्में शामिल हैं. उर्मिला ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल, मलयालम सिनेमा में किया है.

उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन के साथ
  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement