scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ईद पर बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे सलमान-शाहरुख! ये है ट्विस्ट

सलमान और शाहरुख
  • 1/9

इस बार ईद के मौके पर सलमान और शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे. लेकिन फर्क बस इतना ही होगा कि फिल्म राधे में तो सलमान खान ओरिजिनल होंगे, लेकिन दूसरी तरफ राधे की रिलीज से एक हफ्ते पहले रिलीज हो रही फिल्म प्रेमातुर में आपको शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे नज़र आएंगे.

प्रेमातुर
  • 2/9

आजतक से बात करते हुए प्रशांत ने कहा सलमान की फिल्म राधे के सामने मेरी फिल्म प्रेमातुर बहुत छोटी फिल्म है और इसका कोई मुकाबला राधे से नहीं है. मैंने शाहरुख भाई के साथ 15 साल काम किया है और बहुत कुछ उनसे सीखा और समझा है.

प्रेमातुर
  • 3/9

इस फिल्म में मैं शाहरुख़ का डुप्लीक्टे नहीं बल्कि खुद अपने रियल किरदार के साथ अभिनय कर रहा हूं. साथ ही मैंने इस फिल्म को लिखा है, इस फिल्म का प्रोड्यूसर भी मैं ही हूं. एक अभिनेता के तौर पर ये मेरी पहली फिल्म है .
 

Advertisement
प्रेमातुर
  • 4/9

7 मई को हमारी फिल्म रिलीज हो रही है. प्रशांत ने कहा- शाहरुख़ भाई मेरे मेंटर है. मैं जब कुछ बन जाऊंगा तब उनसे अपनी किसी फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए रिक्वेस्ट जरूर करूंगा. लेकिन अभी वो वक़्त नहीं आया है. ये मेरी शुरुआत है. अभी बहुत लंबा सफर तय करना है.
 

प्रेमातुर
  • 5/9

'मुझे शाहरुख की परछाई के नाम से जाना जाता है. जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है लेकिन जिस तरह बिना किसी गॉड फादर के भाई ने फिल्म इंड्रस्टी पर राज किया तो मैं भी उनके पदचिन्हों पर चलना चाहता हूं.'

प्रेमातुर
  • 6/9

फिल्म की कहानी की अगर बात करूं तो ये एक लव हॉरर फिल्म होगी, जिसमे मेरा किरदार अर्जुन का है, जो अपनी धर्मपत्नी से बेहद प्यार करता है. 

प्रेमातुर
  • 7/9

अचानक जब अर्जुन की पत्नी वो रूठ जाती है, तो वो अर्जुन की ज़िन्दगी से चली जाती है, फिर पतिदेव क्या क्या करते हैं, उन्हें मनाने और वापस पाने के लिए, ये देखना दिलचस्प होगा.
 

प्रेमातुर
  • 8/9

इसमें हॉरर भी है, इसलिए की हमने इसकी शूटिंग एक बहुत पुरानी हवेली में की है, जिसमें हमने बड़े ही मजेदार लव हॉरर जादू टोना जैसे कई एलिमेंट्स डाले हैं.

प्रेमातुर
  • 9/9

'इन्हें आपको देख कर बहुत मज़ा आएगा. फिल्म 7 मई को सिनेमाघरों पर रिलीज़ हो रही है और अंत में मैं ये कहना चाहूंगा कि ये फिल्म पूरी तरह से शाहरुख़ खान को समर्पित है क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं भाई की वजह से ही हूं, धन्यवाद.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement