scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Rani Chatterjee Backless dress photos: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बैकलेस ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, फैंस बोले- जहर

रानी चटर्जी
  • 1/10

एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी के टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. रानी चटर्जी की तस्वीरें, वीडियो, उनके डांस के फैंस कायल है, लेकिन उनकी एक्टिंग को लेकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. रानी ने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम पर एक्टिंग का हुनर सबको दिखाया है. आज उनके फैंस की लम्बी चौड़ी लिस्ट है.

रानी चटर्जी
  • 2/10

रानी चटर्जी अपनी अदाओं से सुर्खियों में रहती हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के इंतजार में रहते हैं. इसीलिए फैंस उनके सोशल मीडियो को काफी फॉलो करते हैं जहां वह एक्टिव रहकर अपने फैंस को हर अपडेट भी देती हैं. इसीलिए जैसी ही रानी अपनी कोई तस्वीर या वीडियो पोस्ट करती हैं वह लाखों लाइक्स बटोर लेती हैं.

रानी चटर्जी
  • 3/10


रानी ने एक बार फिर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को इंम्प्रेस कर दिया है. इस बार रानी ने ब्लैक आउटफिट पहने हॉट और बोल्ड अंदाज में अपना जलवा बिखेरा है. हर बार की तरह रानी की इन तस्वीरों में फैंस उनकी खूबसूरत झलक को देखते ही उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 

Advertisement
रानी चटर्जी
  • 4/10


रानी की यह तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. कतई जहर, ऑसम ब्यूटी, से लेकर उनकी मुस्कान की तारीफ करते हुए फैंस रानी की तस्वीरों पर ढ़ेरों कमेंट कर रहे हैं. रानी वाकई में इन तस्वीरों में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. वैसे तो फैंस को रानी की हर तस्वीर पंसद आती है लेकिन ब्लैक आउटफिट में रानी का यह लुक फैंस का दिल लुभा रहा है.

रानी चटर्जी
  • 5/10

ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में रानी एकदम डीवा लग रही है. अपने बालों को रानी ने खुला हुआ एक दम सिंपल रखा है, जो उनके इस लुक को सोबर और ग्लैमरस बना रहा है. रानी ने ब्लैक डॉटेड प्लाजो के साथ शिमर ब्लैक बैकसेल टॉप पहना हुआ है. हालांकि इस लुक में रानी ने ज्यादा हैवी मेकअप नहीं किया है. बस डार्क रेड लिपिस्टिक ही उनके मेकअप लुक को पूरा कर रही है. न ही कोई हैवी जेवैलरी पहनी हुई है, बस हाथ में गोल्डन कड़ा पहने रानी ने ड्रेस को आसानी से कैरी किए हुआ है.

रानी चटर्जी
  • 6/10

अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रानी ने अपने डांस से भी लोगों का दिल जीता हुआ है. फैंस को उनकी डांसिंग वीडियो काफी लोकप्रिय हैं. खेसारीलाल यादव का 'हो मुलाकात बंदा' पर रानी चटर्जी का डांस फैंस को बहुत पसंद आता है. साथ ही उनका 'डीजे वाले बाबू वॉलयूम हाई कर' के भी फैंस दीवाने हैं. इनके इस गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. 

रानी चटर्जी
  • 7/10

रानी चटर्जी सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं ब्लकि लाफटर क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लम्बाचिया के शो द खतरा में भी  नजर आ चुकी हैं. सिर्फ बिहार या यूपी में ही नहीं देश के कोने-कोने में रानी चटर्जी के फैंस उन्हें याद करते रहते हैं.

रानी चटर्जी
  • 8/10

बता दें कि रानी अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजक रहती हैं, साथ ही अपना जिम करते हुए वीडियो वह सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. जिम के साथ-साथ वह अपने डेली रुटीन की चीजें भी फैंस को बताती रहती हैं. 

रानी चटर्जी
  • 9/10

हाल ही में रानी दंगल टीवी के शो सिंदूर की कीमत में अपनी जबरदस्त परफार्मेंस देने सबको एंटरटेन करने आई थीं. जिस दौरान रानी ने अपने धमाके दार डांस से सबका दिल जीत लिया था. 

Advertisement
रानी चटर्जी
  • 10/10

रानी चटर्जी ने भोजपुरी परिवार के नाटक ससुरा बड़ा पैसावाला में मनोज तिवारी के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद रानी ने कई और फिल्में कर दर्शकों का दिल जीता और 2013 में उन्हें भोजपुरी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला. 

Advertisement
Advertisement