आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक को 33 साल हो गए हैं. यह फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी. 33 सालों में बहुत कुछ बदल गया है. ऐसे में हम बता रहे हैं कि इस फिल्म के स्टार्स अब क्या कर रहे हैं और कैसे दिखते हैं.
आमिर खान ने इस फिल्म में राजवीर सिंह उर्फ राज का किरदार निभाया था. फिल्म से आमिर को अपार सफलता मिली और वह रातोंरात स्टार बन गए थे. अब 33 साल बाद आमिर खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. जल्द ही वह लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आएंगे.
जूही चावला ने फिल्म कयामत से कयामत तक में रश्मि का किरदार निभाया था. यह फिल्म जूही के लिए भी बढ़िया साबित हुई थी और वह भी फेमस हुईं. साथ ही आमिर और जूही की जोड़ी को खूब प्यार मिला. जूही को पिछली बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में नजर आई थीं. फिलहाल वह शर्माजी नमकीन फिल्म में काम कर रही हैं.
बॉलीवुड के बाबूजी अलोक नाथ ने इस फिल्म में जसवंत सिंह का किरदार निभाया था. अलोक नाथ ने इसके बाद अग्निपथ, CID, हम आपके हैं कौन, दे दे प्यार दे, सोनू के टीटू की स्वीटी में काम किया था. अलोक के ऊपर MeToo मूवमेंट में आरोप लगने के बाद वह काम नहीं कर रहे हैं.
अर्जुन ने फिल्म कयामत से कयामत तक में रतन सिंह का किरदार निभाया था. रतन सिंह ही जसवंत की बहन को गर्भवती करके भागता है और बाद में जसवंत के भाई धनराज सिंह के हाथों मरता है. अर्जुन को उनके महाभारत के रोल के लिए जाना जाता है. उन्हें वेब सीरीज I Don't Watch TV में आखिरी बार देखा गया था.
दलीप ताहिल ने फिल्म में धनराज सिंह की भूमिका निभाई थी. धनराज का ही बेटा राज होता है. दलीप आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनको पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में देखा गया था.
बीना बनर्जी ने कयामत से कयामत तक में सरोज का किरदार निभाया था. बीना ने कोई मिल गया, अंदाज, छोटी बहू, हमको तुमसे प्यार है संग कई फिल्मों में काम किया है. उन्हें पिछली बार इरफान खान स्टारर फिल्म कारवां में देखा गया था.
इरफान खान ने इस फिल्म में आमिर के किरदार राज के बचपन का रोल किया था. उन्होंने इंडस्ट्री में फिल्म जाने तू या जाने ना से डेब्यू किया था. हालांकि उनका करियर बहुत खास नहीं रहा. ब्रेक के बाद, कट्टी बट्टी, गोरी तेरे प्यार में और मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया.