scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

48 की उम्र में भी सुपरफिट मंदिरा बेदी, बिकिनी फोटोज हुईं वायरल

मंद‍ि‍रा बेदी
  • 1/8

शोबिज की दुनिया में कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनके चेहरे और शरीर पर बढ़ती उम्र का एक श‍िकन तक नजर नहीं आता. एक्ट्रेस मंद‍िरा बेदी भी उन्हीं सेलेब्स में से एक हैं जो 48 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वे अक्सर फिटनेस ट‍िप्स देती रहती हैं, साथ ही बिकिनी में अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर मंद‍िरा अपनी बोल्ड बिकिनी फोटो के कारण सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. 
 

मंद‍ि‍रा बेदी
  • 2/8

मंद‍िरा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- जैसे-जैसे टेंपरेचर गिरता जा रहा है...सूरज, समंदर और रेत को बहुत मिस कर रही हूं. मेरे फोन ने मुझे याद दिलाया कि मैंने इस फोटो को पोस्ट ही नहीं किया, ना कभी इस्तेमाल किया और ना ही इस फोटो ने कभी रोशनी देखी.

मंद‍ि‍रा बेदी
  • 3/8

मंद‍िरा बेदी ने मस्टर्ड कलर के बिकिनी में समंदर किनारे से अपनी फोटो शेयर की है. वैसे ये फोटो है थ्रोबैक फोटो, पर अब जब मंद‍िरा को इसकी याद आई तो उन्होंने बिना देरी किए फोटो शेयर कर दी है. 
 

Advertisement
मंद‍ि‍रा बेदी
  • 4/8

मंद‍िरा ने इंस्टाग्राम पर पूरी फैमिली फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. तस्वीर में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आए. मंदिरा ने बताया कि तारा उनकी फैमिली का हिस्सा 28 जुलाई 2020 को बनी थीं. 

मंद‍ि‍रा बेदी
  • 5/8

एक्ट्रेस ने मौके पर चौका लगाते हुए अपने अरमान भी पूरे कर लिए और सुर्ख‍ियां भी बटोर ली. बिकिनी में शेयर इस फोटो पर यूजर्स ने उनकी काफी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- आपकी उम्र उल्टी गिनती में जा रही है...आप बेंजामिन बटन हैं. 

मंद‍ि‍रा बेदी
  • 6/8

कुछ यूजर्स ने मंद‍िरा की फिटनेस की तारीफ की है. एक ने लिखा- आपकी एब्स तो देखो...शानदार. एक और यूजर ने लिखा- मार्वलस...आपको और आपकी मेहनत को सलाम. अन्य यूजर्स ने भी मंद‍िरा की फिटनेस देख उन्हें कॉम्प्लीमेंट्स दिए हैं. 

मंद‍ि‍रा बेदी
  • 7/8

एक्ट्रेस कुछ समय पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं. दरअसल, मंद‍िरा ने इसी साल जुलाई में एक बच्ची को गोद लिया है. मंद‍िरा और उनके पति राज कौशल ने अपनी बेटी को तारा बेदी कौशल नाम दिया है.  

मंद‍ि‍रा बेदी
  • 8/8

मंदिरा ने फरवरी 1999 में राज कौशल से शादी की थी. राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. कपल ने 2011 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. उनके बेटे का नाम वीर है. 
 

Advertisement
Advertisement