scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

MTV 'स्प्लिट्सविला' का हिस्सा रह चुकीं बुमराह की पत्नी संजना, देखें तस्वीरें

संजना गणेशन-जसप्रीत बुमराह
  • 1/10

भारतीय क्र‍िकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को टीवी एंकर- प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी कर ली. शादी के बाद उनकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इनमें जसप्रीत की पत्नी संजना गणेशन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. जसप्रीत की पत्नी संजना एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्ल‍िट्सव‍िला का हिस्सा रह चुकी हैं. आइए जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें. 
 

संजना गणेशन
  • 2/10

रेड एंब्रॉयडरी वाले लाइट पिंक लहंगे में संजना गणेशन का ब्राइडल लुक इस वक्त छाया हुआ है. दुल्हन के लिबास में सजी संजना टीवी पर अपने बोल्ड और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी रखती हैं. 

संजना गणेशन
  • 3/10

संजना गणेशन इंड‍ियन मॉडल और एंकर-प्रेजेंटर हैं. वे स्टार स्पोर्ट्स इंड‍िया की प्रेजेंटर के तौर पर काम करती हैं. हाल ही में IPL 2021 के ऑक्शन को संजना गणेशन होस्ट करती नजर आईं थी.

 
Advertisement
संजना गणेशन
  • 4/10

क्र‍िकेट के अलावा संजना कई बैडमिंटन और फुटबॉल इवेंट्स को भी होस्ट कर चुकी हैं. संजना मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं. रामास्वामी पुणे  स्थ‍ित Allana Institute of Management Sciences के डायरेक्टर हैं. 

संजना गणेशन
  • 5/10

उन्होंने स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर‍िंग की ड‍िग्री हास‍िल की है. इंजीन‍ियरिंग करने के बाद उन्होंने मॉडल‍िंग की तरफ रुख किया. 

संजना गणेशन
  • 6/10

उन्होंने फेमिना मिस इंड‍िया 2013 में भाग लिया था, जहां उन्हें फेमिना ऑफिश‍ियली गॉर्ज‍ियस का ताज पहनाया गया. इस प्रतियोगिता के बाद वे एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्ल‍िट्सव‍िला सीजन 7 का हिस्सा भी रहीं. 
 

संजना गणेशन
  • 7/10

चर्चा थी कि संजना शो में अपने को-कंटेस्टेंट अश्व‍िनी कौल को डेट कर रही हैं. टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में अश्व‍िनी ने इस बात पर चर्चा भी की थी. उन्होंने कहा था- 'हमने बात की, दोस्त बनें और लगाव हो गया और फिर सब कुछ हमारे फेवर में हुआ. हां, मैं संजना को डेट कर रहा हूं ना कि किसी तरह के चिपकू लवर्स हैं.'
 

संजना गणेशन
  • 8/10

हालांकि इसपर संजना का कोई रिएक्शन नहीं आया था. बाद में शो के दौरान चोट‍िल होने की वजह से संजना ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. 

संजना गणेशन
  • 9/10

2016 में उन्होंने बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्टार स्पोर्ट्स ज्वॉइन किया. वे 'मैच प्वाइंट',  'नाइट क्लब' और चीकी सिंगल्स जैसे पॉपुलर शोज के लिए जानी जाती हैं. संजना तीन साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी रहीं. उन्होंने टीम के लिए नाइट फॉर देम शो को होस्ट किया था.    

Advertisement
संजना गणेशन-जसप्रीत बुमराह
  • 10/10

बता दें जसप्रीत और संजना ने गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए. शादी के बाद उन्होंने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट्स के जर‍िए फैंस को यह खुशखबरी दी. शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement